Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में फिर बिगड़ सकता है मौसम, पूरे हफ्ते होगी बारिश
दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज फिर बदल सकता है। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार के लिए बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं बुधवार से शनिवार तक कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान तापमान में भी एक से दो डिग्री की गिरावट आ सकती है। विभाग ने आज रविवार के लिए आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आज यानी रविवार को भी दिल्ली-एनसीआर में आसमान साफ रहेगा। तेज धूप खिली रहेगी और उमस भी परेशान करेगी, लेकिन कल यानी सोमवार से एक बार फिर राजधानी के मौसम का मिजाज बदलने का अनुमान है।
दो दिन के लिए तो मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया ही है, इसके बाद भी पूरे सप्ताह हल्की बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग की मानें तो इस बार मानसून की लेट वापसी होने के संकेत हैं। आज सुबह से ही तेज धूप खिल गई है। धूप के कारण उमस भी बेहाल कर रही है। दिन भर यही स्थिति बनी रहेगी।
सोमवार और मंगलवार के लिए येलो अलर्ट जारी
न्यूनतम तापमान जहां 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री रह सकता है। मौसम विभाग की मानें तो सोमवार और मंगलवार को दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। फिर बुधवार से शनिवार तक रोजाना ही हल्की बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान तापमान में भी एक से दो डिग्री की गिरावट आ सकती है।
दूसरी तरफ दिल्ली की हवा अभी भी साफ ही चल रही है। आज सुबह 9 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 96 रिकॉर्ड किया गया। इस स्तर की हवा को संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।