Move to Jagran APP

Delhi Weather : हल्की बूंदाबांदी के बाद उसम से मिली राहत, कब तक विदा होगा मानसून? यहां जानें मौसम का ताजा हाल

Delhi Weather Update राजधानी में रविवार सुबह आंशिक बादल छाए रहे। दोपहर में हल्की धूप भी खिली। बाद में कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। मयूर विहार में सबसे अधिक 0.5 मिलीमीटर वर्षा हुई। पिछले दिन के मुकाबले तापमान में थोड़ी गिरावट भी हुई। इस वजह से रविवार को मौसम खुशनुमा रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले छह दिनों तक आकाश में हल्के बादल छाए रह सकते हैं।

By Jagran NewsEdited By: Abhi MalviyaPublished: Mon, 25 Sep 2023 07:52 AM (IST)Updated: Mon, 25 Sep 2023 07:52 AM (IST)
ग्रेटर नोएडा का एयर इंडेक्स 211 दर्ज किया गया जो खराब श्रेणी में है। फाइल फोटो।

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। Delhi Weather Update: राजधानी में रविवार सुबह आंशिक बादल छाए रहे। दोपहर में हल्की धूप भी खिली। बाद में कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। मयूर विहार में सबसे अधिक 0.5 मिलीमीटर वर्षा हुई। पिछले दिन के मुकाबले तापमान में थोड़ी गिरावट भी हुई। इस वजह से रविवार को मौसम खुशनुमा रहा।

मौसम विभाग के अनुसार अगले छह दिनों तक आकाश में हल्के बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। सोमवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है।

तापमान में आई गिरावट

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य है। न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है। एक दिन पहले दिल्ली में अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस था। इसके मुकाबले न्यूनतम तापमान में 2.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस कम रहा।

दिल्ली में इस माह अब तक सामान्य से 29 प्रतिशत वर्षा कम हुई है। दिल्ली में शनिवार को 15.2 मिलीमीटर वर्षा हुई थी। माना जा रहा है कि इस वर्ष यह मानसून की अंतिम अच्छी वर्षा थी। इस माह अब तक 82.7 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है जो सामान्य (116.8 मिलीमीटर ) से 34.1 मिलीमीटर (29 प्रतिशत) कम है। अब इस माह खास होने की संभावना नहीं है। लिहाजा इस सप्ताह मानसून विदा हो सकता है।

यह भी पढ़ें- Delhi Weather Update: दिल्ली में हुई झमाझम वर्षा, फिर भी चढ़ा रहा पारा; आज ऐसा रहेगा राजधानी का मौसम

प्रदूषण का हाल 

एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में आंशिक बढ़ोतरी एनसीआर में शनिवार को प्रदूषण के स्तर में आंशिक बढ़ोतरी हुई। फिर भी दिल्ली सहित ज्यादातर जगहों पर हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में बरकरार रही लेकिन ग्रेटर नोएडा में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार अगले तीन दिनों तक दिल्ली में हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में बनी रहेगी।

सीपीसीबी की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली का एयर इंडेक्स 134, फरीदाबाद का 120, गाजियाबाद का 153, गुुरुग्राम का एयर इंडेक्स 192 रहा, जो मध्यम श्रेणी में है। ग्रेटर नोएडा का एयर इंडेक्स 211 दर्ज किया गया जो खराब श्रेणी में है।

यह भी पढ़ें- Delhi Weather Update: उमस और चिपचिपी गर्मी से लोग परेशान, बदलते मौसम के बीच जानिए कब होगी बारिश


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.