Move to Jagran APP

Delhi Weather: दिल्ली-NCR में बारिश के बाद कई जगहों पर भरा पानी, गाड़ियों की लगी लंबी कतारें; लोगों को हुई भारी परेशानी

भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली का न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से तीन डिग्री कम है। मौसम विभाग ने दिन में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। बारिश की वजह से राजधानी का एक्यूआई बेहतर हुआ है।

By Agency Edited By: Sonu Suman Published: Thu, 04 Jul 2024 02:45 PM (IST)Updated: Thu, 04 Jul 2024 02:45 PM (IST)
राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति। पानी से होकर गुजरते वाहन।

पीटीआई, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह जमकर बारिश हुई। इसके बाद दोपहर में भी अच्छी बारिश हुई। इस कारण एक बार फिर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई और कई इलाकों में यातायात प्रभावित हुआ। 

मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली (अक्षरधाम, लोदी रोड, नेहरू स्टेडियम, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, मालवीय नगर, कालकाजी) में कुछ स्थानों पर हल्की तीव्रता वाली बारिश और बूंदाबांदी हुई। अगले दो घंटों में तुगलकाबाद, ईस्ट ऑफ कैलाश, छतरपुर, इग्नू, आयानगर और डेरामंडी भी बारिश होगी।

दिन में बारिश की भविष्यवाणी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग में 9.2 मिमी, लोधी रोड पर 7.4 मिमी, रिज पर 5.6 मिमी, पालम में 17.4 मिमी और आयानगर में 40.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश के बाद सड़कों पर गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गईं। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली का न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से तीन डिग्री कम है। मौसम विभाग ने दिन में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है।

बारिश की वजह से AQI हुआ बेहतर

मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह 9 बजे 78 की रीडिंग के साथ 'संतोषजनक' श्रेणी में दर्ज किया गया। शून्य और 50 के बीच एक AQI को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।

ये भी पढ़ें- Delhi Waterlogging: जलभराव से हाहाकार के बाद एमसीडी का दावा, 100 प्रतिशत साफ किए नाले


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.