Delhi Water Crisis: दिल्ली में रविवार को इन इलाकों में नहीं आएगा पानी; 36 घंटे तक रहेगा जल संकट; DJB ने बताई वजह
दिल्ली में अगले 36 घंटों तक कई इलाकों में पानी की किल्लत रहेगी। सोनिया विहार जल शोधन संयंत्र बंद होने के कारण लुटियंस दिल्ली में जल संकट गहरा गया है। इंडिया गेट और उसके आस-पास के इलाकों में जलापूर्ति बाधित रहेगी। एनडीएमसी ने नागरिकों से विवेकानुसार पानी का उपयोग करने का आग्रह किया है। जानें आखिर क्यों दिल्ली को भीषण जल संकट का सामना करना पड़ता है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने सोनिया विहार जल शोधन संयंत्र के बंद करने की घोषणा से लुटियंस दिल्ली में जल संकट गहरा गया है। खास तौर पर इंडिया गेट और उसके आस-पास के इलाकों में जलापूर्ति अगले 36 घंटे तक प्रभावित रहेगा। एनडीएमसी ने इसको देखते हुए नागरिकों से विवेकानुसार पानी का उपयोग करने का आग्रह किया है।
एनडीएमसी के अनुसार रविवार को जोर बाग, लोधी कॉलोनी, बीके दत्त कॉलोनी, कर्बला, अलीगंज, गोल्फ लिंक, भारती नगर, पंडारा पार्क, पंडारा रोड, बापा नगर, काका नगर, हाई कोर्ट, लक्ष्मीबाई नगर, ईस्ट किदवई नगर, वेस्ट किदवई नगर, तुगलक क्रिसेंट, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, रविंदर नगर, खान मार्केट, लोधी एस्टेट, अकबर रोड, अमृता शेरगिल मार्ग, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड, पृथ्वीराज रोड, तीस जनवरी रोड, शाहजहां रोड, डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग और आसपास के क्षेत्र में पानी नहीं आएगा।
पानी की दिक्कत होने पर यहां करें संपर्क
एनडीएमसी ने पानी के टैंकरों या पानी की ट्रॉलियों के संबंध में किसी भी अनुरोध के लिए पालिका परिषद के काली बाड़ी मार्ग स्थित एनडीएमसी जल आपूर्ति नियंत्रण कक्ष से 23743642 और 9717844584 पर संपर्क करने के निर्देश दिए हैं।क्या है दिल्ली में पानी की कमी की वजहें
- दिल्ली को अपने पड़ोसी राज्यों से पेयजल के लिए निर्भर रहना पड़ता है।
- दिल्ली का अपना मुख्य जल स्रोत यमुना है, लेकिन यह प्रदूषित है और इसका पानी पीने योग्य नहीं है।
- राजधानी का भूजल का काफी स्तर नीचे जा चुका है।
- यहां के ट्यूबवेल और रेनी कुएं सूख गए हैं।
- दिल्ली में जल प्रदूषण की वजह से नदियां, झीलें और दूसरे जल स्रोत गंदे हो चुके हैं।
- दिल्ली जल बोर्ड रोजाना 1,000 एमजीडी पानी ही उत्पादन करता है, जबकि इसे रोज 129 करोड़ गैलन पानी की जरूरत होती है।
- दिल्ली में पानी की मांग गर्मी के दिनों में बढ़ जाती है, लेकिन बढ़ी हुई मांग पूरी करने के लिए ठोस तैयारी नहीं की गई है।
- जल बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले पानी में से लगभग 52 प्रतिशत चोरी हो जाता है या बर्बाद हो रहा है।
- दिल्ली जल बोर्ड ने दिल्लीवासियों से पानी का उचित तरीके से प्रबंधन और इस्तेमाल करने को कहा है।
यह भी पढ़ें- Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का कहर, 13 इलाकों की हवा हुई जहरीली; जानें आनेवाले दिनों में कैसा रहेगा AQI
यह भी पढे़ं- Delhi Pollution: 'तंदूर को या तो सीएनजी में बदल लें, नहीं तो...'; MCD ने रेस्तरां मालिकों को दी चेतावनी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।