Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

पॉल्यूशन से फाइट करेगी दिल्ली, WFH से लेकर Odd-Even तक; AAP सरकार के 'विंटर एक्शन प्लान' में और क्या-क्या

Winter Action Plan 2024 दिल्ली सरकार ने सर्दियों में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए विंटर एक्शन प्लान तैयार किया है। जिसको लेकर आज दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी है। सर्दियों में आने वाले समय में अगर प्रदूषण बढ़ा तो ऑड-ईवन लागू हो सकता है। इस बार विंटर एक्शन प्लान की थीम रखी गई है मिलकर चलें और प्रदूषण से लड़ें।

By sanjeev Gupta Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Wed, 25 Sep 2024 01:28 PM (IST)
Hero Image
Delhi News: दिल्ली सरकार ने तैयार किया 21 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान, ऑड-ईवन को लेकर भी बड़ा अपडेट।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने सर्दियों में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए विंटर एक्शन प्लान तैयार किया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर यह जानकारी साझा की है। 

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) का कहना है, ''इस बार हमने 21 सूत्री विंटर एक्शन प्लान बनाया है जिसके आधार पर हम काम करना शुरू करेंगे। दिल्ली में पहली बार हॉट स्पॉट की ड्रोन से निगरानी कराने का फैसला लिया गया है।'' प्रदूषण के कारणों का पता लगाने के लिए वास्तविक समय में काम किया जाएगा।

सभी एजेंसियों को 7 अक्टूबर तक का दिया समय

पर्यावरण मंत्री ने कहा कि सभी एजेंसियों-निजी और सरकारी के पास 7 अक्टूबर तक का समय है, अगर वे तब तक मापदंडों पर खरे नहीं उतरे तो उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू हो जाएगी। इसके लिए 500 मीटर से अधिक के सभी निर्माण स्थलों पर गाइडलाइन जारी कर दी गई है।

पोर्टल पर रजिस्टर किया जाएगा। 85 रोड स्वीपिंग मशीनें लगाई जा रही हैं, 500 पानी छिड़कने वाली मशीनें भी इस्तेमाल की जा रही हैं, इस बार 200 मोबाइल एंटी-स्मॉग गन लॉन्च की जाएंगी। दिसंबर में पानी का छिड़काव 3 गुना बढ़ाया जाएगा ताकि प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित किया जा सके।

इन 21 फोकस बिंदु पर काम करेगी सरकार

  • हॉट स्पॉट की ड्रोन के द्वारा निगरानी
  • प्रदूषण को रोकने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन
  • धूल प्रदूषण पर नियंत्रण
  • मोबाइल एंटी स्मॉग गन का संचालन
  • वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर नियंत्रण
  • पराली प्रदूषण
  • ग्रीन वार रूम और ग्रीन दिल्ली ऐप
  • औद्योगिक प्रदूषण
  • हरित क्षेत्र को बढ़ाना/ वृक्षारोपण
  • रियल टाइम सोर्स अपार्शन्मेंट स्टडी
  • ई-वेस्ट इको पार्क
  • पटाखों पर प्रतिबंध
  • जन भागीदारी
  • केंद्र सरकार और पड़ोसी राज्यों के साथ संवाद
  • हरित रत्न पुरस्कार
  • ग्रेप का क्रियान्वयन
  • ओपन कूड़ा बर्निंग
  • वर्क फ्रॉम होम (Work From Home)
  • स्वैच्छिक रूप से निजी वाहनों पर अंकुश लगाना
  • ऑड-इवेन (Odd Even Scheme)
  • कृत्रिम वर्षा

यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal: 'क्या BJP का सरकारें गिराना उचित है', केजरीवाल की RSS प्रमुख को चिट्ठी; पूछे 5 सवाल