नरेश कुमार को सेवा विस्तार या दिल्ली को मिलेगा नया मुख्य सचिव, पद के लिए अंतिम चरण में चल रही कवायद; जल्द होगा फैसला
मुख्य सचिव के पद पर तैनात नरेश कुमार को हटाने को लेकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी सक्रिय है और बामनोली जमीन अधिग्रहण मामले में उन पर भष्टाचार का एक बड़ा आरोप लगाया है। इस सब के बीच अधिकारियों में चर्चा है कि नरेश कुमार को सेवा विस्तार मिलेगा या इस पद पर कोई नया अधिकारी आएगा इस पर एक सप्ताह में फैसला होगा।
By V K ShuklaEdited By: Nitin YadavUpdated: Fri, 17 Nov 2023 08:44 AM (IST)
वी के शुक्ला, नई दिल्ली। मुख्य सचिव के पद पर तैनात नरेश कुमार को हटाने को लेकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी सक्रिय है और बामनोली जमीन अधिग्रहण मामले में उन पर भष्टाचार का एक बड़ा आरोप लगाया है।
इस सब के बीच अधिकारियों में चर्चा है कि नरेश कुमार को सेवा विस्तार मिलेगा या इस पद पर कोई नया अधिकारी आएगा, इस पर एक सप्ताह में फैसला होगा। वे सेवा विस्तार को लेकर नरेश कुमार की दावेदारी मजबूत मान रहे हैं।
उनके अनुसार, भ्रष्टाचार के आरोप नरेश कुमार की सेवा विस्तार में अवरोध बनते नजर नहीं आ रहे हैं। उनकी मानें तो पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव प्रचार के चलते केंद्र सरकार के नेता दूसरे राज्यों में व्यस्त रहे हैं और इस बारे में फैसला नहीं लिया जा सका है। अब जल्द ही इस बारे में फैसला होने की उन्हें उम्मीद है।
उधर राजनीतिक जानकार इस बारे में आदेश जारी नहीं हो जाने तक अनिश्चितता होने की बात करते हैं। उनकी मानें तो अगर किसी कारण से नरेश कुमार को सेवा विस्तार नहीं मिल पाता है तो इस पद के लिए पुनीत गाेयल सबसे मजबूत दावेदार हैं। हालांकि, इस दौड़ में शामिल तीन अन्य आईएएस उनसे वरिष्ठ हैं। मगर केंद्र सरकार में गोयल की पकड़ अन्य से बेहतर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में प्रदूषण का कारण बनी सेकेंडरी एरोसोल की परत, कई गैसें आपस में मिलकर बन रही हैं ज्यादा घातक
अंतिम चरण में है सेवाविस्तार की कवायद
दिल्ली के मुख्य सचिव पद के लिए चल रही कवायद है अब अंंतिम चरण में है, वर्तमान मुख्य सचिव नरेश कुमार के सेवाविस्तार के लिए केंद्र सरकार के पास फाइल जा चुकी है। 30 नवंबर को नरेश कुमार सेवानिवृत्त हो रहे हैं। एलजी ने उनके एक साल सेवा विस्तार के लिए केंद्र के पास फाइल भेजी है ।जानकारों की मानें ताे उनका पलड़ा भारी है।अगर उन्हें सेवाविस्तार दिया जाता है तो यह दिल्ली के इतिहास में पहली बार होगा जब किसी अधिकारी को मुख्य सचिव के पद पर सेवा विस्तार मिलेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।