Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

दिल्ली को मिला नया सीएम तो नए महापौर पर भी होगा विचार, जानिए अब तक कहां फंसा था पेंच

Delhi News दिल्ली के नए मुख्यमंत्री बनने के बाद कई अड़चनें दूर हो जाएंगी। अगर इसी महीने नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली जाती है तो अगले महीने महापौर का चुनाव संभव है। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वो पद से इस्तीफा देंगे। इसके बाद कोई नया मुख्यमंत्री चुना जाएगा। नियमानुसार महापौर का चुनाव अप्रैल 2024 में होता है।

By Nihal Singh Edited By: Geetarjun Updated: Sun, 15 Sep 2024 11:47 PM (IST)
Hero Image
नए सीएम के साथ ही नया महापौर मिलने का खुलेगा रास्ता।

निहाल सिंह, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे से अब दिल्ली को नया सीएम मिल जाएगा। अगर, अगले दो चार दिन में ही सीएम के इस्तीफे और फिर नए सीएम के चयन से राजधानी को नया महापौर भी मिल जाएगा। अभी तक सीएम अरविंद केजरीवाल के जेल में रहने और फिर जेल से बाहर होने पर कोई भी फाइल हस्ताक्षर न करने की कोर्ट की शर्तों की वजह से यह मामला लटका हुआ है।

नियमानुसार महापौर का चुनाव अप्रैल 2024 में होना था, लेकिन सीएम के जेल में होने की वजह से प्रस्तावित महापौर चुनाव के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बिना सीएम की संस्तुति के पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने से इन्कार कर दिया और तत्कालीन महापौर डॉ. शैली ओबेराय को महापौर चुनाव तक कार्य देखने के निर्देश दे दिए।

हर बार अप्रेल में होता है चुनाव

दिल्ली में हर वर्ष अप्रैल माह में महापौर व उप महापौर चुनाव का प्रविधान है। इसलिए 26 अप्रैल 2024 को महापौर चुनाव की तारीख तय हुई थी लेकिन राजधानी में महापौर चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने की प्रक्रिया सीएम के माध्यम से एलजी तक पहुंचती है।

अब नहीं आएगी कोई अड़चन

सीएम इस फाइल पर उस पार्षद को महापौर चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी होने की संस्तुति एलजी को करते हैं जो कि चुनाव का प्रत्याशी न हो। पर, जब एलजी के पास यह फाइल बिना सीएम की संस्तुति के पहुंची तो उन्होंने नियुक्ति नहीं की थी। अब चूंकि नए सीएम के बनने के बाद इस प्रक्रिया में कोई बाधा नहीं होगी तो एमसीडी में महापौर चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्ति भी हो सकेगी और महापौर चुनाव भी हो सकेगा।

इस प्रक्रिया से नियुक्त होता है महापौर चुनाव में पीठासीन अधिकारी

निगम सचिव - कमीश्नर को यह फाइल भेजते हैं।

निगम कमीश्नर- शहरी विभाग के सचिव को फाइल भेजते हैं

शहरी विकास विभाग के सचिव- मुख्य सचिव को फाइल भेजते हैं

मुख्य सचिव - शहरी विकास विभाग के मंत्री को फाइल भेजते हैं

शहरी विकास विभाग के मंत्री- मुख्यमंत्री को यह फाइल भेजते हैं

मुख्यमंत्री - उपराज्यपाल को यह फाइल भेजते हैं।

किसके पास हैं कितने पार्षद

भाजपा- 112

आप- 127

कांग्रेस- 9

निर्दलीय- 1

रिक्त- 1

कौन-कौन है महापौर व उप महापौर पद का प्रत्याशी

महापौर पद के लिए

महेश कुमार (आप), वार्ड संख्या 84, देव नगर

कृष्ण लाल( (भाजपा), वार्ड संख्या 62, शकुरपुर

उप-महापौर पद के लिए

रवींद्र भारद्वाज (आप), वार्ड संख्या-41, अमन विहार

नीता बिष्ट (भाजपा), वार्ड संख्या-247 सादतपुर

विजय कुमार (आप), वार्ड संख्या-192 त्रिलोकपुरी

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर