Delhi: जंतर-मंतर पर वृंदा करात को पहलवानों ने मंच से नीचे उतारा, बोले- "प्लीज इसको राजनीतिक मुद्दा न बनाएं"
दिल्ली के जंतर-मंतर पर जारी पहलवानों के धरने में शामिल होने के लिए गुरुवार को सीपीआईएम नेता वृंदा करात पहुंची थी। हालांकि पहलवानों ने उन्हें मंच से नीचे उतार दिया। उन्होंने कहा कि कृपया इसे राजनीतिक न बनाए।
By Jagran NewsEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Thu, 19 Jan 2023 02:32 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश के नामी पहलवान आज दूसरे दिन धरने पर हैं। गुरुवार को लगातार दूसरे दिन बजरंग पुनिया, साक्षा मलिक, विनेश फोगाट सहित अन्य पहलवान धरना दे रहे हैं।
वृंदा करात को मंच से नीचे उतारा
पहलवानों के धरने में शामिल होने के लिए दिल्ली के जंतर-मंतर पर सीपीआईएम नेता वृंदा करात भी पहुंची थीं। हालांकि पहलवानों ने वृंदा करात को मंच से नीचे उतार दिया गया। पहलवानों ने कहा कि प्लीज इसे राजनीतिक मुद्दा न बनाएं।
#WATCH | CPI(M) leader Brinda Karat asked to step down from the stage during wrestlers' protest against WFI at Jantar Mantar in Delhi. pic.twitter.com/sw8WMTdjsk
— ANI (@ANI) January 19, 2023
बता दें कि महिला पहलवान विनेश फोगाट ने बुधवार को कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया था।
विनेश फोगाट ने आगे कहा कि कोच महिलाओं को प्रताड़ित कर रहे हैं और फेडरेशन के चहेते कुछ कोच महिला कोचों के साथ भी बदसलूकी करते हैं। वे लड़कियों का यौन उत्पीड़न करते हैं।
मांग पूरी होने तक धरने पर रहेंगे पहलवान
वहीं गुरुवार को बीजेपी नेता और पहलवान बबीता फोगाट भी पहुंची। बबीता ने कहा कि हम सरकार के सामने पहलवानों की बात रखेंगे। वहीं धरने पर बैठे पहलवानों ने कहा कि हम मांग पूरी होने तक धरने पर रहेंगे। धरने के बीच पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि संघ के अध्यक्ष विदेश जाने की फिराक में हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।