Delhi Crime: युवक ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार ने कहा- एक लड़की से थी दोस्ती, फिर करने लगी थी ब्लैकमेल
Delhi Crime News दिल्ली के वजीरपुर इलाके में एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि एक युवती और उसके दोस्त युवक को ब्लैकमेल कर रहे थे। इसी से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। युवक की लड़की से पहले दोस्ती थी।
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। भारत नगर थाना क्षेत्र स्थित वजीरपुर जेजे कॉलोनी में एक युवक ने अपने कमरे में ही सोमवार की दोपहर फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि इनके बेटे को एक युवती समेत तीन लोग कुछ दिनों से ब्लैकमेल कर रहे थे। इससे आहत होकर युवक ने यह कदम उठाया है। मृतक की पहचान 28 वर्षीय राजेश के रूप में हुई है।
मेडिकल दवा की करते थे सप्लाई
जानकारी के अनुसार, राजेश अपने परिवार के साथ वजीरपुर इलाके में रहते थे। वह कई मेडिकल स्टोर में दवा की सप्लाई करते थे। पुलिस को वजीरपुर इलाके में एक युवक के आत्महत्या करने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि दरवाजा अंदर से बंद है।पीड़ित परिवार ने लगाया ये आरोप
तुरंत दरवाजा तोड़कर पुलिस कमरे में दाखिल हुई। जहां युवक फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने मौके पर छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में कर लिया। पीड़ित परिवार का कहना है कि राजेश की क्षेत्र में रहने वाली एक युवती से दोस्ती थी। कुछ दिन पहले युवती ने दूसरे युवक से दोस्ती कर ली।
लड़की करने लगी ब्लैकमेल
आरोप है कि युवती अपने दो अन्य साथी के साथ राजेश को फोन पर ब्लैकमेल करने लगी। इससे वह पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहा था। परिवार के अन्य लोगों ने काफी समझाने की कोशिश की। मृतक की भाभी ने बताया कि सुबह में वह काफी देर तक कमरे में सो रहे थे।दोपहर तक बाहर नहीं निकलने पर परिवार वाले कमरे के पास पहुंचे। काफी आवाज देने पर दरवाजा नहीं खोलने पर उन्हें शक हुआ, जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि मृतक का फोन कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पीड़ित परिवार की ओर से लगाए गए, आरोपों की भी जांच की जा रही है।ये भी पढ़ें- Delhi Crime: दोस्त की बहन से कर बैठा प्यार, घर भिजवाया रिश्ता तो भाई ने पीठ में घोंपा छुरा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।