Delhi: पुलिस हिरासत में युवक की मौत, परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर लगाया पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप
दिल्ली के आदर्श नगर पुलिस की हिरासत में युवक की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। युवक के परिजनों ने आरोप है कि पुलिस की पिटाई से सूरज की मौत हुई है। मृतक की पहचान 32 वर्षीय सूरज पवार के रूप में हुई है जो आजादपुर मंडी में पनीर के कारोबार से जुड़ा था।
By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Mon, 27 Nov 2023 02:04 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के आदर्श नगर पुलिस की हिरासत में युवक की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। युवक के परिजनों ने आरोप है कि पुलिस की पिटाई से सूरज की मौत हुई है। मृतक की पहचान 32 वर्षीय सूरज पवार के रूप में हुई है जो आजादपुर मंडी में पनीर के कारोबार से जुड़ा था।
परिजनों के थाने के बाहर हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और स्वजनों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।
रविवार देर रात करीब 3 बजे अपने एक दोस्त के साथ मंडी से अपने घर मजलिस पार्क जा रहा था। आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन के पास दो पक्षों के बीच लड़ाई हो रही थी। इसी दौरान सूरज उनका बीच बचाव के लिए रुका था, तभी एक पुलिसकर्मी के सूरज को लाठी मार दी।यह भी पढ़ें: Delhi Crime: घर की सफाई को कहा तो आगबबूला हुई महिला, पति का कान काटा; करानी पड़ी सर्जरी