Delhi Zoo: दिल्ली चिड़ियाघर के सफेद टाइगर के शावक का सैंपल हैदराबाद से वापस, जानिए वजह
दिल्ली चिड़ियाघर प्रबंधन मृतक सफेद शावक के जैनेटिक जांच के लिए सैंपल भेजने की तैयारी कर रहा है। हालांकि जेनेटिक जांच की हरी झंडी मिलने के बाद चिड़ियाघर प्रबंधन कोरियर के जरिए शावक के सैंपल को दो बार हैदराबाद स्थित जांच केंद्र भेज चुका है।
By Ramesh MishraEdited By: GeetarjunUpdated: Sat, 31 Dec 2022 12:03 AM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली चिड़ियाघर प्रबंधन मृतक सफेद शावक के जैनेटिक जांच के लिए सैंपल भेजने की तैयारी कर रहा है। हालांकि, जेनेटिक जांच की हरी झंडी मिलने के बाद चिड़ियाघर प्रबंधन कोरियर के जरिए शावक के सैंपल को दो बार हैदराबाद स्थित जांच केंद्र भेज चुका है। केंद्र ने कोरियर के जरिए शावक के सैंपल को लेने से इन्कार कर दिया गया। अब प्रबंधन शावक के सैंपल को किसी व्यक्ति के साथ भेजने की योजना बना रहा है।
चिड़ियाघर की निर्देशक आकांक्षा महाजन ने बताया कि शावक के सैंपल को जल्द ही हैदराबाद स्थित सेंटर फार सेन्युलर एंड मालिक्यूलर बायोलाजी (सीसीएमबी) केंद्र भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट 20 दिनों के अंदर आ जाएगी। इसके बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि शावक की मौत किस कारण से हुई।
सैंपल लेने से किया था इन्कार
उन्होंने कहा कि सीसीएमबी केंद्र को कोरियर के जरिए सैंपल भेजा गया था, लेकिन उन्होंने इसे लेने से इन्कार कर दिया। अब किसी व्यक्ति के जरिए शावक के सैंपल को भेजने की योजना है।जेनेटिक जांच इसलिए है खास
चिड़ियाघर प्रबंधन ने शावक की पैथोलाजिकल रिपोर्ट सामान्य आने के बाद शावक की जेनेटिक जांच कराने का मूड बनाया था। प्रबंधन का कहना है कि यह जांच शावक के लिए ही नहीं बल्कि चिड़ियाघर के सफेद टाइगरों के अस्तित्व के लिए बेहद खास है।
आगे की रणनीति होगी तैयार
इस जांच के बाद प्रबंधन सफेट टाइगर के मामले में आगे की रणनीति तैयार कर सकेगा। चिड़ियाघर निर्देशक ने कहा कि अन्य शावकों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। हालांकि, एक शावक को अपनी ही मां के पंजे के चलते ही उसके पिछले हिस्से में कुछ दिक्कत बढ़ी है। इसके बावजूद दोनों शावक पूरी तरह से सुरक्षित है।चिड़ियाघर निर्देशक ने कहा कि चिड़ियाघर में कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन किया जा रहा है। यहां आने वाले आंगुतकों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। यह जानकारी बेवसाइट पर साझा की गई है। इसके अलावा चिड़ियाघर में ठंड के प्रकोप से बचने के लिए जानवरों के अलग-अलग बाड़े में इंतजाम किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।