Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

इस मामले में सुधरने को तैयार नहीं दिल्लीवाले, हर साल बढ़ता जा रहा आंकड़ा, पढ़िए क्या है पूरा मामला?

2020 में 24 फीसद चालान काटे गए तो 2021 में यह आंकड़ा बढ़कर 34 फीसद हो गया। इतने चालान कटने के बावजूद दिल्लीवासी सुधरने को तैयार नहीं है। हालांकि इसका एक कारण कई बाजारों में अधिकृत पार्किंग की कमी होना भी बड़ी समस्या है।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Updated: Sun, 06 Feb 2022 11:28 AM (IST)
Hero Image
गलत पार्किंग पर 2020 में 24 फीसद चालान काटे गए, 2021 में यह आंकड़ा बढ़कर 34 फीसद हो गया

नई दिल्ली [राहुल चौहान]। 2020 के मुकाबले 2021 में दिल्ली के लोगों का यातायात नियमों के उल्लंघन में गलत पार्किंग में सबसे ज्यादा चालान काटे गए। गलत पार्किंग पर 2020 में 24 फीसद चालान काटे गए तो 2021 में यह आंकड़ा बढ़कर 34 फीसद हो गया। इतने चालान कटने के बावजूद दिल्लीवासी सुधरने को तैयार नहीं है। हालांकि, इसका एक कारण कई बाजारों में अधिकृत पार्किंग की कमी होना भी बड़ी समस्या है। लोगों को मजबूरी में सड़क पर ही वाहन खड़ा करना पड़ता है।

इन बाजारों में पार्किंग की समस्या

दरियागंज, कश्मीरी गेट, अजमेरी गेट, यमुना बाजार, लाजपत नगर, जामा मस्जिद, लालकुआं, सदर बाजार, खारी बावली, गांधी मार्केट, चावड़ी बाजार, सहित पुरानी दिल्ली के अधिकतर इलाकों में पार्किंग नहीं है। इसके साथ ही लक्ष्मीनगर, मयूर विहार फेस-1, पटेल नगर, वसंत विहार, मुनिरका, हौजखास, ग्रीन पार्क, आइएनए में भी पार्किंग की समस्या है।

पार्किंग उपलब्ध फिर भी सड़कों पर खड़ी करते हैं गाड़ी

करोल बाग, सरोजनी नगर, कनाट प्लेस, जनकपुरी सहित कई इलाकों में पार्किंग होने के बावजूद लोग लापरवाही से सड़कों पर गलत तरीके से वाहन खड़े करते हैं। इस कारण यातायात पुलिस चालान काटती है। आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2020 और 2021 में यातायात नियमों के उल्लंघन पर काटे गए कुल चालानों में गलत तरीके से सड़क पर वाहन पार्क करने पर काटे गए चालानों की संख्या सर्वाधिक है।

हर साल बढ़ रही गलत पार्किंग करने वालों की संख्या

उपायुक्त यातायात पुलिस मुख्यालय का कहना है कि यातायात पुलिस द्वारा गलत पार्किंग के अधिकतर चालान मौके पर ही काटे जाते हैं या संबंधित व्यक्ति के उपस्थित न रहने पर गाड़ी उठाकर बाद में कार्रवाई की जाती है। इसके बावजूद गलत पार्किंग करने वालों की संख्या हर साल बढ़ रही है।

वर्ष- काटे गए कुल चालान गलत पार्किंग पर चालान

2020- 10,99,416 2,65,646

2021- 13,23,556 4,50,575

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें