दीपावली पर दिल्लीवासियों ने जमकर की खरीदारी, त्योहारी सीजन में एक लाख करोड़ रुपये का कारोबार
दीपावली का त्यौहार मौसम इस बार दिल्ली और देश भर के व्यापारियों के लिए व्यापार के बड़े अवसर लेकर आया। अकेले दिल्ली में दीपावली की त्यौहारी खरीद एवं अन्य सेवाओं के जरिए लगभग एक लाख करोड़ रुपये की तरलता बाजार में आई। सीटीआइ ने बयान जारी कर बताया कि धन के इस पर्याप्त प्रवाह से व्यापारिक समुदाय को वित्तीय संकट से मुक्ति मिलने की भी उम्मीद है।
By Nimish HemantEdited By: Nitin YadavUpdated: Mon, 13 Nov 2023 03:35 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दीपावली का त्यौहार मौसम इस बार दिल्ली और देश भर के व्यापारियों के लिए व्यापार के बड़े अवसर लेकर आया। अकेले दिल्ली में दीपावली की त्यौहारी खरीद एवं अन्य सेवाओं के जरिए लगभग एक लाख करोड़ रुपये की तरलता बाजार में आई।
व्यापारी संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआइ) ने बयान जारी कर बताया कि धन के इस पर्याप्त प्रवाह से व्यापारिक समुदाय को वित्तीय संकट से मुक्ति मिलने की भी उम्मीद है। दीपावली की त्योहारी खरीदी उत्सव नवरात्रि के दिन 15 अक्टूबर से शुरू हुआ, दीपावली के बाद भी खरीदारी उत्सव तुलसी विवाह के दिन 27 नवंबर तक चलेगा।
दिल्ली में एक लाख करोड़ का कारोबार
सीटीआइ चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने कहा कि एक अनुमान के अनुसार, दीपावली उत्सव के कारोबार में दिल्ली में एक लाख करोड़ रुपये का कारोबार दर्ज किया गया है।ऑटोमोबाइल क्षेत्र के शीर्ष संगठन द्वारा हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, नवरात्रि की अवधि के दौरान ऑटोमोबाइल की कुल खुदरा बिक्री में 57 प्रतिशत की भारी वृद्धि हुई। वाहनों की सभी श्रेणियों में टू व्हीलर, थ्री व्हीलर, वाणिज्यिक वाहन,निजी वाहन और ट्रैक्टरों में क्रमशः 52%, 115%, 48%, 70% और 58% की अत्यधिक उच्च वृद्धि हुई है। ये आंकड़े दीपावली उत्सव के दौरान अपेक्षित मजबूत कारोबार दिखाते हैं।
एक अनुमान के अनुसार, दीपावली त्योहार की अवधि के दौरान देशभर में छोटे से लेकर उच्च श्रेणी के सभी प्रकार की वस्तुओं के लगभग पांच करोड़ उपहारों का आदान-प्रदान किया जाता है, जो दीवाली उत्सव की बिक्री में महत्वपूर्ण योगदान देता है।
यह भी पढ़ें: नई दिल्ली और आनंद विहार स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद, रेलवे ने भीड़ से निपटने को बनाया प्लान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।