रिश्वतखोरी मामले में दिल्ली सरकार के अधिकारी से CBI करेगी पूछताछ, कोर्ट से मिली इजाजत
कोर्ट ने दिल्ली सरकार के अधिकारी गोपाल कृष्ण माधव से सीबीआइ को पूछताछ करने की इजाजत दे दी है।
By Mangal YadavEdited By: Updated: Mon, 10 Feb 2020 06:08 PM (IST)
नई दिल्ली, एएनआइ। जीएसटी विभाग में रिश्वतखोरी मामले में गिरफ्तार दिल्ली सरकार के अधिकारी गोपाल कृष्ण माधव से सीबीआइ पूछताछ करेगी। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने गोपाल कृष्ण माधव से सीबीआइ को पूछताछ करने की इजाजत दे दी है। सीबीआइ 14 फरवरी तक उनसे पूछताछ कर सकेगी।
सीबीआइ ने अभी हाल में ही माधव को दो लाख रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। घूसखोरी की शिकायत के बाद जांच एजेंसी ने जाल बिछाकर माधव को गिरफ्तार किया था।
बता दें कि गोपाल कृष्ण माधव दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ओएसडी रह चुके हैं। इस मामले में मनीष सिसोदिया की संलिप्तता का कोई सुबूत नहीं मिला है। माधव को अक्टूबर में ही दिल्ली सरकार के जीएसटी विभाग में तैनात किया गया था। शुक्रवार को पूछताछ के दौरान माधव ने आइएएस अधिकारी उदित प्रकाश राय का नाम बताया जो 2007 बैच के अधिकारी हैं। इसके बाद जांच अधिकारियों ने उदित प्रकाश के घर और दफ्तर की तलाशी ली थी।
ट्रांसपोर्टर ने की थी शिकायत
सीबीआइ एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, एक ट्रांसपोर्टर ने जीएसटी विभाग में रिश्वतखोरी के बड़े रैकेट की शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि जीएसटी को लेकर जब्त ट्रकों को छुड़ाने के लिए लाखों रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। इस शिकायत के आधार पर सीबीआइ ने जाल बिछाया। धीरज गुप्ता ने उस ट्रांसपोर्टर से उसके दो ट्रकों को छुड़ाने के लिए 3.5 लाख रुपये की मांग की। इस सिलसिले में 2.6 लाख रुपये की रिश्वत लेते समय घात लगाकर बैठी सीबीआइ की टीम ने धीरज गुप्ता को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
कई और अधिकारियों के यहां हो सकती है तलाशीसीबीआइ का मानना है कि धीरज गुप्ता दिल्ली जीएसटी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ दिल्ली सरकार के भी कई वरिष्ठ अधिकारियों के लिए दलाली करता था। धीरज गुप्ता से मिली जानकारी के आधार पर आने वाले दिनों में कई अन्य अधिकारियों के यहां सीबीआइ तलाशी ले सकती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।