Auto Sector 2021 Latest Update: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ी कारों की मांग, इन वाहनों पर शोरूम में डेढ़ महीने तक वेटिंग
Auto Sector News बाजार के जानकारों की मानें तो कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लोगों ने कारों को खरीदने की योजना टाल दी थी लेकिन जैसी ही हालात में सुधार आया तो लोगों ने बुकिंग तेज कर दी। वहीं कोरोना के डर से भी वाहनों की मांग बढ़ी है।
By Jp YadavEdited By: Updated: Tue, 27 Jul 2021 02:02 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जहां कई सेक्टर में मंदी का आलम है, वहीं ऑटो सेक्टर में तेजी देखी जा रही है। खासकर कारों की बिक्री में पिछले 2 महीने के दौरान जबरदस्त इजाफा हुआ है। आलम यह है कि कुछ कारों की वेटिंग एक से डेढ़ तक है। बता दें कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी वैसे तो अक्तूबर 2020 से ही अपनी पूरी 100 फीसद उत्पादन क्षमता के साथ काम कर रही है, लेकिन मांग के अनुरूप गाड़ियों की डिलीवरी नहीं हो रही है। यही वजह है कि स्विफ्ट, ऑल्टो, वैगन आर जैसी छोटी हैचबैक कारों पर वेटिंग पीरियड 4 से 6 से हफ्ते का है। इसके अलावा मारुति ब्रीजा और एमपीवी अर्टिगा पर वेटिंग 6 से 8 हफ्ते तक है।
इन कारों पर वेटिंग ज्यादा
- निशान की कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैगनाइट
- किया
- मारुति वैगर आर/ऑल्टो 800
- मारुति ब्रीजा
ह्यूंदै i20- 2 से 3 महीनेह्यूंदै क्रेटा - 2 से 3 महीने
किआ सोनेट- 4 से 5 महीनेमहिंद्रा थार- 5 से 8 महीनेनिसान मैगनाइट- 3 से 8 महीनेमारुति स्विफ्ट- 3 से 4 हफ्तेमारुति ऑल्टो- 3 से 4 हफ्तेमारुति वैगन आर- 3 से 4 हफ्तेछोटी कारों मसलन ऑल्टो, वैगन आर जैसी कारों पर भी वेटिंग पीरियड महीनों तक पहुंच चुका है। कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैगनाइट को लेकर खबर आ रही है कि 2021 का स्टॉक पूरा बिक चुका है और कंपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए नई नियुक्तियां कर रही है।
बाजार के जानकारों की मानें तो कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लोगों ने कारों को खरीदने की योजना टाल दी थी, लेकिन जैसी ही हालात में सुधार आया तो लोगों ने बुकिंग तेज कर दी है। वहीं, कोरोना के डर से भी निजी वाहनों की मांग बढ़ गई है। लोग अब सार्वजनिक परिवहन के मुकाबले निजी वाहन को प्राथमिकता देने लगे हैं।सीएनजी कारों की बढ़ी मांग पिछले एक साल के दौरान पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में लोगों ने सीएनजी कारों की खरीद पर जोर देना शुरू कर दिया है। यही वजह है कि मारुति की वैगन आर कार ने बिक्री को लेकर ऑल्टो 800 को भी पीछे छोड़ दिया है। यह हाल तब है जब मारुति की सभी सीएनजी कारों की बढ़ी हुई कीमतें 12 जुलाई 2021 से लागू हो गई हैं। इससे पहले मारुति कंपनी ने अपनी कारों की कीमतें सबसे पहले साल जनवरी में बढ़ाई थी, इसके बाद फिर कीमतों में अप्रैल में भी इजाफा किया था। इसके साथ मारुति अपनी कारों पर अच्छा डिस्काउंट भी दे रही है। कंपनी स्विफ्ट समेत दूसरे मॉडल्स पर 54,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसी तरह सबसे ज्यााद बिकने वाली ऑल्टो और वैगन आर जैसी कारों पर एक्सचेंज बोनस के साथ कंपनी भारी छूट दे रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।