JNU Row: प्रदर्शन करने पर 20 हजार के जुर्माने वाली नियमावली को वापस लेने की मांग, छात्रों ने बताया अलोकतांत्रिक
जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के विद्यार्थियों ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर संस्थान के नए नियमों का विरोध किया है। विद्यार्थियों ने नई नियमावली को तुरंत वापस लेने की मांग की है। नई नियमावली के तहत संस्थान में विरोध प्रर्दशन करने पर 20 हजार रूपये का जुर्माना लगाने सहित अन्य नियम बनाए गए हैं। फरवरी में छात्र संघ चुनाव की तारीख घोषित करने मांग की।
By shani sharmaEdited By: Sonu SumanUpdated: Sat, 16 Dec 2023 03:32 PM (IST)
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के विद्यार्थियों ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर संस्थान के नए नियमों का विरोध किया है। विद्यार्थियों ने नई नियमावली को तुरंत वापस लेने की मांग की है।
नई नियमावली के तहत संस्थान में विरोध प्रर्दशन करने पर 20 हजार रूपये का जुर्माना लगाने सहित अन्य नियम बनाए गए हैं। छात्र दानिश ने कहा कि नई नियमावली लोकतंत्र और संविधान के विरुद्ध है। फरवरी में छात्र संघ चुनाव की तारीख घोषित करने मांग की।
ये भी पढ़ें- Delhi: तेंदुए के पंजे के निशान मिलने से गांव में दहशत, रात को अकेले निकलने की मनाही; पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।