Move to Jagran APP

Kangana Ranaut: कंगना रनौट के समर्थन में महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन

Kangana Ranaut फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौट के समर्थन में दिल्ली में मातृ रक्षा फाउंडेशन के सदस्यों ने महाराष्ट्र सरकार के विरोध में पोस्टर व बैनर के साथ विरोध प्रदर्शन किया।

By JP YadavEdited By: Updated: Thu, 17 Sep 2020 10:53 AM (IST)
Hero Image
Kangana Ranaut: कंगना रनौट के समर्थन में महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Kangana Ranaut: पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौट के समर्थन में मातृ रक्षा फाउंडेशन के सदस्यों ने महाराष्ट्र सरकार के विरोध में पोस्टर व बैनर के साथ विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। प्रदर्शन के दौरान शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया।

मातृ रक्षा फाउंडेशन के संरक्षक रवि नेगी बताया कि सुशांत सिंह हत्या और ड्रग्स के मामले में जो कंगना रनौट ने अपना बयान दिया उससे नाराज होकर महाराष्ट्र की सरकार ने उनके कार्यालय को बुलडोजर से ढहा दिया, जो किसी भी ²ष्टि से सही नहीं था। जिस तरह से महाराष्ट्र सरकार सच की आवाज को दबाने का काम कर रही हैं, लेकिन कंगना अकेली नहीं है मातृ रक्षा फाउंडेशन के सभी सदस्य उनके साथ है।

मातृ रक्षा फाउंडेशन के सदस्यों ने अपने कार्यालय वेस्ट विनोद नगर से होते हुए मंडावली श्री राम चौक तक मार्च निकाला गया और महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। इस मौके पर मंडावली वार्ड से पार्षद शशि चांदना के अलावा विनोद नोगाई, महेश शर्मा, जीतू गुप्ता, रविंद्र उनियाल, मुकेश कश्यप सहित मातृ रक्षा फाउंडेशन के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

गौरतलब है कि पिछले दिनों BMC अधिकारियों ने 'संरचनात्मक उल्लंघन' के लिए कंगना रनोट के मुंबई कार्यालय के कुछ हिस्सों को ध्वस्त कर दिया था। बीएमसी की कार्रवाई के कुछ समय के बाद कंगना रनौट ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किए और आरोप लगाया था कि BMC ने बिना पूर्व सूचना के उनके कार्यालय में जबरदस्ती प्रवेश किया। अभिनेत्री कंगना रनौट ने यह भी दावा किया कि बीएमसी उनकी संपत्ति को ध्वस्त करने की योजना पहले से बना रखी थीं। बीएमसी अधिकारियों द्वारा कंगना रनोट के कार्यालय को ध्वस्त करने के बाद रणवीर शौरी ने भ्रष्टाचार के लिए सरकारी एजेंसियों को ट्रोल किया।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।