Move to Jagran APP

Dengue in Delhi: बारिश के बाद दिल्ली में बढ़े डेंगू के मामले, बच्चे ज्यादा हो रहे बीमार

Delhi Dengue Cases बारिश के बाद दिल्ली में डेंगू के मामले में बढ़ने लगे हैं। इसका सबसे ज्यादा असर बच्चों फिर युवाओं पर दिख रहा है। अस्पतालों में डेंगू के मरीज पहुंच रहे हैं। लाई के महीने से डेंगू के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है क्योंकि वर्षा का यह पीक सीजन होता है। डेंगू से पीड़ित व्यक्ति के शरीर की प्लेटलेट्स तेजी से गिरने लगती हैं।

By Rishabh bajpai Edited By: Geetarjun Updated: Wed, 07 Aug 2024 10:01 PM (IST)
Hero Image
बारिश के बाद दिल्ली में बढ़े डेंगू के मामले।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मानसून में वर्षा की शुरुआत होने के साथ ही डेंगू के मामले भी सामने आ रहे हैं। दिल्ली के बड़े आयुर्वेदिक अस्पताल चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेद संस्थान में डेंगू के रोजाना करीबन चार-पांच मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 10 दिनों में 40 से अधिक लोग डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं।

संस्थान में डेंगू के मामले सामने आ रहे इसके लिए एक हफ्ते में अलग से ओपीडी की भी शुरुआत की जाएगी। डॉक्टर्स का कहना है कि जुलाई के महीने से डेंगू के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है, क्योंकि वर्षा का यह पीक सीजन होता है।

बच्चे और युवा ज्यादा पीड़ित

हैरान करने वाली बात यह है कि बच्चों और नौजवानों में अधिक डेंगू के केस निकल रहे हैं। डेंगू से पीड़ित व्यक्ति के शरीर की प्लेटलेट्स तेजी से गिरने लगती हैं। इसलिए इस मौसम में घर या बाहर किसी भी जगह पर पानी भरने न दें इसका बेहद ख्याल रखें।

25 जुलाई के बाद बढ़े मरीज

नजफगढ़ के खैरा डाबर स्थित चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेद संस्थान में 21 ओपीडी हैं, जहां पर रोजाना 1,500 मरीज इलाज के लिए आते हैं। आयुर्वेद संस्थान में डेंगू के रोजाना चार-पांच मरीज आ रहे हैं, जिनकी जांच करने के बाद उन्हें दवा दी जा रही है। वहीं, उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गौरव ने बताया कि डेंगू के मरीजों की संख्या में 25 जुलाई के बाद से बढ़ोत्तरी देखी गई है। चार से पांच डेंगू के मरीज रोजाना आ रहे हैं।

पिछले 10 दिनों में 40 से अधिक मामले सामने आए हैं। हालांकि किसी की मौत नहीं हुई है। बच्चों में डेंगू के अधिक केस निकल रहे हैं। साथ ही 20 से 30 वर्ष के नौजवान भी ग्रस्त हो रहे हैं।

मरीजों की जांच करने के बाद उन्हें दवा के साथ ही काढ़ा भी दिया जाता है, क्योंकि डेंगू में प्लेटलेट्स तेजी के साथ गिरती हैं जिन्हें रोकना जरूरी होती है। अगर किसी व्यक्ति की 20,000 तक प्लेटलेट्स पहुंची जाती हैं तो ऐसी स्थिति में मरीज गंभीर हालत में माना जाता है।

आयुर्वेद से एक हफ्ते में ठीक होता है डेंगू

उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गौरव बताते हैं कि डेंगू का बुखार आयुर्वेद दवा से तीन दिन में उतर जाता है। आयुर्वेद की दवा बीमारी को जड़ से खत्म करती है। कोई भी बीमारी हो उसे जाने में थोड़ा समय लगता है। डेंगू का तरीके से नियमित इलाज हो तो व्यक्ति आयुर्वेद से अधिकतम एक हफ्ते में ठीक हो जाता है।

डेंगू के बुखार में लापरवाही बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए। अगर बुखार एक से दो दिन में नहीं उतरता तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।

जल्द शुरू होगी डेंगू की अलग से ओपीडी

आयुर्वेद संस्थान के निदेशक एमबी गौड़ ने बताया कि डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है, इसको लेकर हमारी तैयार पूरी है। एक हफ्ते के अंदर डेंगू के लिए अलग से ओपीडी शुरू की जाएगी, ताकि डेंगू से पीड़ित व्यक्ति का घंटों समय बर्बाद न हो। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद से इलाज कराने पर व्यक्ति को कभी भी साइडइफेक्ट नहीं होते हैं।

डेंगू से ऐसे करें बचाव

  • घर के अंदर या बाहर वर्षा का पानी एकत्र न होने दें।
  • बच्चे घर के बाहर पूरी बाजू के कपड़े पहनकर निकलें।
  • घर की टंकियों को नियमित साफ करते रहें।
  • बच्चों को पार्क में भेजने से बचें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।