Move to Jagran APP

सतर्कता से घटे मामले, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद क्षेत्र में दो वर्ष में सबसे कम हुए डेंगू के केस

एनडीएमसी क्षेत्र में जलजनित रोगों की रोकथाम और नियंत्रण पर तीन साल की तुलनात्मक स्थिति पर रिपोर्ट जारी करते हुए परिषद के स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी अधिकारी डॉ.रमेश कुमार ने बताया कि इस साल डेंगू के लिए पंजीकृत मामलों की संख्या केवल 22 है जो दो वर्ष की तुलना में है।

By Prateek KumarEdited By: Updated: Thu, 01 Oct 2020 04:56 PM (IST)
Hero Image
डेंगू से केस कम होने से लोगों को राहत है। फाइल फोटो।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। डेंगू व अन्य जलजनित बीमारियों की रोकथाम और नियंत्रण के संबंध में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों का असर दिख रहा है। दो वर्षो की तुलना में इस वर्ष इन मामलों की संख्या में काफी कमी आई है।

इस साल डेंगू के लिए पंजीकृत मामलों की संख्या केवल 22

एनडीएमसी क्षेत्र में जलजनित रोगों की रोकथाम और नियंत्रण पर तीन साल की तुलनात्मक स्थिति पर रिपोर्ट जारी करते हुए परिषद के स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी अधिकारी डॉ.रमेश कुमार ने बताया कि इस साल डेंगू के लिए पंजीकृत मामलों की संख्या केवल 22 है, जो दो वर्ष की तुलना में काफी कम है, जबकि 2018 में आंकड़े 81 और 2019 में 52 थे।

मलेरिया के मामलों की संख्या महज आठ

उन्होंने कहा कि इस साल मलेरिया के मामलों की संख्या महज आठ है, जबकि पिछले साल की तुलना में चिकनगुनिया के केवल चार मामले सामने आए हैं, जबकि 2018 में 49 और 2019 में मलेरिया के 44 मामले थे। उन्होंने बताया कि एनडीएमसी ने नियमित रूप से एंटी लार्वा चेकिंग अभियान चलाया हुआ है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 427970 घरों व परिसरों का दौरा कर जांच की है। इनमें से लार्वा के लिए 1636 परिसर पॉजिटिव पाए गए।

83,6480 पानी के कंटेनरों की हुई जांच

इसके साथ ही पालिका परिषद के स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्य बिना कवर के ओवरहेड टैंक और अन्य पानी के कंटेनरों या जलपात्रों पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जो लार्वा प्रजनन के लिए संवेदनशील हैं। इस दौरान 83,6480 पानी के कंटेनरों की जांच के बाद केवल 3514 लार्वा से पॉजिटिव पाए गए। उन्होंने बताया कि एनडीएमसी ने इस वर्ष 2894 नोटिस जारी किए हैं जबकि वर्ष 2018 में 3112 और 2019 में 2819 नोटिस जारी किए गए थे। वर्ष 2018 और 2019 के दौरान जारी किए गए चालान की संख्या क्रमश: 124 और 108 रही, जबकि इस वर्ष केवल 163 चालान जारी किए गए हैं।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।