Hauz Qazi incident: लालकुआं में 8 महीने तक रहेगी पैरा मिलिट्री व दिल्ली पुलिस की तैनाती
फिलहाल दो कंपनी पैरा मिलिट्री व दिल्ली पुलिस की तैनाती है। यानी करीब 200 सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी रहेगी। ड्यूटी को आठ-आठ घंटे की तीन शिफ्ट में बांटी गई है।
By JP YadavEdited By: Updated: Fri, 12 Jul 2019 11:46 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। मध्य जिला के लालकुआं में प्राचीन दुर्गा मंदिर व उसके आसपास अभी भी पैरा मिलिट्री व दिल्ली पुलिस की तैनाती बरकरार है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि इलाके में पूरी तरह से शांति व्यवस्था बहाल हो चुकी है। फिलहाल कहीं भी तनाव जैसी स्थिति नहीं है फिर भी एहतियात के तौर पर वहां करीब छह से आठ महीने तक और पैरा मिलिट्री व दिल्ली पुलिस की तैनाती रहेगी। ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि दोबारा मंदिर में तोड़फोड़ की घटना न हो सके। दिल्ली में लाल कुआं मामला पहली ऐसी घटना है जिसमें किसी तरह की हिंसक झड़प न होने के बावजूद लंबे समय तक पुलिस की तैनाती रहेगी।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि पिछले दिनों मंदिर में मूर्तियां स्थापित किए जाने तक लालकुआं में करीब 700 पैरा मिलिट्री व दिल्ली पुलिस की तैनाती थी। लेकिन उसके बाद अब सुरक्षाकर्मियों की संख्या घटा दी गई है। वर्तमान में दो कंपनी पैरा मिलिट्री व दिल्ली पुलिस की तैनाती है। यानी करीब 200 सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी रहेगी। ड्यूटी को आठ-आठ घंटे की तीन शिफ्ट में बांटी गई है। प्रत्येक शिफ्ट में 200 सुरक्षाकर्मी मंदिर के आसपास 24 घंटे तैनात रहेंगे। एक एसीपी व तीन इंस्पेक्टरों की राउंड द क्लॉक ड्यूटी रहेगी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक लालकुआं इलाके में इंटेलीजेंस को भी हमेशा अलर्ट रहने को कहा गया है। एक पीसीआर की तैनाती भी 24 घंटे रहेगी।
ज्ञात रहे 30 जून की देर रात लालकुआं में एक समुदाय विशेष के युवकों व नाबालिगों ने प्राचीन दुर्गा मंदिर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की थी। जिससे मंदिर में स्थापित पांच मूर्तियां टूट गई थीं। उक्त घटना को लेकर इलाके में भारी तनाव की स्थिति बन गई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।