Move to Jagran APP

आज यूपी में बजेगा 'दिल्ली मॉडल' डंका, उत्तर प्रदेश के मंत्री ने दी थी मनीष सिसोदिया को चुनौती

Delhi model दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि ने लखनऊ में रहने के दौरान वह सूबे में सत्तासीन योगी सरकार और अरविंद केजरीवाल सरकार के विकास और शिक्षा के मॉडल को लेकर चर्चा करेंगे।

By JP YadavEdited By: Updated: Tue, 22 Dec 2020 09:35 AM (IST)
Hero Image
लखनऊ में ही यूपी के मंत्रियों को जवाब देने का निर्णय लिया है।
नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शिक्षा सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को लखनऊ (उत्तर प्रदेश) रवाना होंगे। उन्होंने कहा कि यहां वह सूबे में सत्तासीन योगी सरकार और अरविंद केजरीवाल सरकार के विकास और शिक्षा के मॉडल को लेकर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखंड के एक मंत्री का प्रस्ताव भी स्वीकार किया है और उनसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए समय और स्थान बताने का आग्रह किया है। इससे पहले मनीष सिसोदिया ने कहा,'मैं कल लखनऊ के लिए रवान होऊंगा। मुझे उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश के जिस मंत्री ने मुझे योगी जी और केजरीवाल जी के मॉडल पर चर्चा करने की चुनौती दी थी, वह चर्चा के लिए आएंगे। हम पिछले 4 वर्षों में शिक्षा, बिजली, पानी और रोजगार के क्षेत्रों में हुए विकास पर चर्चा करेंगे।' 

बता दें कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में शिक्षा मंत्री और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दिल्ली के शिक्षा मॉडल को लेकर प्रतिक्रिया दी थी, जिसके बाद दोनों से और ट्वीटर वार तेज हो गया है। इसी के साथ मनीष सिसोदिया भी चुनौती स्वीकार करते हुए लखनऊ में ही यूपी के मंत्रियों को जवाब देने का निर्णय लिया है।

दिल्ली सरकार शिया बिरादरी के साथ

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली सरकार हर कदम पर शिया बिरादरी के साथ है। इस बिरादरी की सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। यह आश्वासन उन्होंने तब दिया जब सोमवार को ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड का एक 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल उनसे दिल्ली सचिवालय में मिलने पहुंचा। सिसोदिया ने प्रतिनिधिमंडल के साथ शिया बिरादरी के विभिन्न मुददों पर चर्चा भी की। ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मेहंदी माजिद और मौलाना फरहान हैदर ने इस दौरान उप मुख्यमंत्री को शॉल ओढ़ाकर और उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंटकर उनका अभिवादन भी किया।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।