Delhi: नरेला में होगा विकास, विश्वविद्यालयों के नए कैंपस के लिए LG ने 50 एकड़ भूमि के आवंटन को दी स्वीकृति
राजधानी दिल्ली के नरेला में विकास को पंख लगने वाले है। दिल्ली के एलजीज ने उत्तरी और उत्तर पश्चिमी दिल्ली में नए विश्वविद्यालय कैंपस के लिए एलजी ने 25-25 एकड़ भूमि के आवंटन को स्वीकृति दे दी है। एलजी वीके सक्सेना की इस हरी झंडी के बाद नरेला में गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्विद्यालय का कैंपस और दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी खुलेंगे।
By Jagran NewsEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Fri, 25 Aug 2023 05:05 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली के नरेला में विकास को पंख लगने वाले है। दिल्ली के एलजीज ने उत्तरी और उत्तर पश्चिमी दिल्ली में नए विश्वविद्यालय कैंपस के लिए एलजी ने 25-25 एकड़ भूमि के आवंटन को स्वीकृति दे दी है। इस हरी झंडी के बाद नरेला में गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्विद्यालय का कैंपस और दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी खुलेंगे। इसके स्वीकृति के बाद अब यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों और छात्रों के लिए नरेला में बने डीडीए फ्लैट्स खरीदने होंगे। इससे नरेला में लंबे अरसे से नहीं बिक रहे डीडीए फ्लैट्स के बिकने का रास्ता भी खुल गया है।
खबर अपडेट की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।