Move to Jagran APP

डिजिटल एक्स-रे मशीन से नहीं होंगे दुष्प्रभाव, लोगों को जागरूक करना जरूरी

डिजिटल एक्स-रे मशीन से उत्तम गुणवत्ता वाली एक्स-रे फिल्म बेहतर उपचार के लिए उपलब्ध होती है तथा रोगी पर इसके दुष्प्रभाव भी नहीं पड़ते हैं।

By Amit MishraEdited By: Updated: Sat, 24 Mar 2018 07:03 PM (IST)
Hero Image
डिजिटल एक्स-रे मशीन से नहीं होंगे दुष्प्रभाव, लोगों को जागरूक करना जरूरी

नई दिल्ली [जेएनएन]। विश्व तपेदिक दिवस के मौके पर नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने भगत सिंह मार्ग स्थित चेस्ट पॉलीक्लीनिक को डिजिटल एक्स-रे मशीन से लैस कर दिया है। शनिवार को एनडीएमसी के सदस्य बीएस भाटी, राशिद अंसारी और अनिता आर्य ने इस मशीन का लोकार्पण किया। इस मौके पर एनडीएमसी के स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ. रणबीर सिंह ने कहा कि डिजिटल एक्स-रे मशीन से उत्तम गुणवत्ता वाली एक्स-रे फिल्म बेहतर उपचार के लिए उपलब्ध होती है तथा रोगी पर इसके दुष्प्रभाव भी नहीं पड़ते हैं।

तपेदिक का इलाज संभव है

एनडीएमसी के सदस्य अब्दुल अंसारी ने कहा कि तपेदिक का इलाज संभव है, इसकी जांच बहुत ही सरल और सहज होती है तथा इसका इलाज पूरी तरह से मुफ्त किया जाता है। अगर नियमित रूप से रोगी दवाई ले तो वह इससे सदा के लिए मुक्ति पा सकता है।

विद्यार्थी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं

पालिका परिषद सदस्य बीएस भाटी ने कहा कि पालिका परिषद के स्वास्थ्यकर्मी नई दिल्ली क्षेत्र में घर-घर जाकर तपेदिक के रोगियों की खोज करने के साथ-साथ उन्हें उपचार के लिए उचित परामर्श भी दे रहे हैं, जो एक सराहनीय कदम है। तपेदिक के उन्मूलन के लिए लोगों को जागरूक करना जरूरी है और इसमें स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं।

92 प्रतिशत रोगी स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं

अन्य सदस्य अनिता आर्य ने कहा कि यह चेस्ट पॉलीक्लीनिक न सिर्फ नई दिल्ली क्षेत्र के लोगों का उपचार कर रहा है अपितु इस क्षेत्र के आसपास के निवासियों को भी उपचार प्रदान कर रहा है। यहां किए गए उपचार से 92 प्रतिशत रोगी स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं, जो एक कीर्तिमान है। 

यह भी पढ़ें: दुर्गम इलाकों में टीबी की रोकथाम के लिए ड्रोन का होगा इस्तेमाल, योजना तैयार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।