वाहन मालिक ध्यान दें, दिल्ली में पुरानी कार स्क्रैप कराने पर मिलने जा रही छूट; सरकार ने बढ़ाया कदम
Delhi Vehicle Scrapping Policy दिल्ली सरकार पुरानी कार स्क्रैप कराने पर बड़ी छूट देने जा रही है। इसे लेकर सरकार ने कदम बढ़ा दिए हैं। इस महीने से पुराने वाहनों को स्क्रैप कराने पर रियायत मिलने की उम्मीद है। दिल्ली सरकार ने इसे लेकर जुलाई में मंजूरी के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना (एलजी) के पास प्रस्ताव भेजा है। इस पर एलजी इसी महीने फैसला ले सकते हैं।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली में इस महीने के अंत तक पुराने वाहनों को स्क्रैप कराने पर रियायत मिलने की उम्मीद है। दिल्ली सरकार ने जुलाई में मंजूरी के लिए एलजी के पास इस बारे में प्रस्ताव भेजा है। नए पेट्रोल, सीएनजी और एलपीजी गैर-परिवहन वाहनों के लिए मोटर वाहन कर में 20% व डीजल गैर-परिवहन वाहनों के लिए मोटर वाहन कर में 15% की छूट का प्रस्ताव है।
मोटर वाहन कर में मिल सकता है छूट
दिल्ली सरकार पंजीकृत वाहन स्क्रैपिंग सुविधा (आरवीएसएफ) में स्क्रैपिंग के लिए सौंपे गए पुराने वाहनों के लिए जारी किए गए सर्टिफिकेट ऑफ डिपोजिट जमा करने पर परिवहन और गैर-परिवहन वाहनों के पंजीकरण के लिए मोटर वाहन कर में रियायत देने पर विचार कर रही है।
इसका उद्देश्य उद्देश्य पुराने, प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को हटाना और नए स्वच्छ वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देना है। सरकार के अनुसार पुराने वाहनों को स्क्रैप करने पर मोटर वाहन कर में रियायत से उम्मीद है कि वाहन मालिकों के लिए पर्यावरण के अनुकूल परिवहन विकल्पों को अपनाना आसान हो जाएगा।ये भी पढ़ें-
Delhi Vehicle Scrap Policy: दिल्ली-एनसीआर में अपने पुराने वाहन को घर बैठे कराएं स्क्रैप, ये है आसान प्रोसेसवाहन मालिकों को बड़ी राहत, अब निजी पार्किंग से जब्त नहीं होंगी पुरानी गाड़ियां; दिल्ली सरकार ने जारी किए नए नियम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।