Move to Jagran APP

Diwali 2020: खाली एटीएम जेबें भी खाली तो कैसे होगी दीपावली की खरीदारी

Diwali 2020 दीपावली आने को है। पिछले 15-20 दिनों से लोगों को कैश निकालने के लिए लोग कई किमी दूर चलकर रोहिणी व दूसरे क्षेत्रों में मौजूद एटीएम तक जाना पड़ता है और इसमें उनका वाहन किराया भी खर्च होता है।

By Prateek KumarEdited By: Updated: Mon, 09 Nov 2020 08:58 AM (IST)
Hero Image
इलाके में खाली पड़ी एटीएम मशीन। फाइल फोटो।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। त्योहारों का मौसम, ऊपर से दिवाली बस आने को है। ऐसे में जब आपकी जेब खाली रहे और आप कैश के लिए यहां वहां भटकते रहें तो भला खरीदारी कैसे हो। बाहरी दिल्ली के कंझावला चौक पर कहने को तो आठ से दस एटीएम हैं लेकिन किसी में भी कैश नहीं है। यहां के स्थानीय निवासी और आसपास की कई काॅलाेनियों के लोगों को इस वजह से दर-दर भटकना पड़ रहा है।

पिछले 15-20 दिनों से लोगों को कैश निकालने के लिए लोग कई किमी दूर चलकर रोहिणी व दूसरे क्षेत्रों में मौजूद एटीएम तक जाना पड़ता है और इसमें उनका वाहन किराया भी खर्च होता है। दिवाली की खरीदारी और रोजमर्रा की छोटी-छोटी जरूरतों के लिए लोगों के पास कैश होना जरूरी है लेकिन आलम यह है कि लोगों के बैंक एकाउंट में पैसे तो हैं लेकिन हाथ में कैश नहीं।

स्थानीय निवासी संजय डबास के अनुसार जब भी लोग एटीएम से कैश निकालने जाते हैं तो गार्ड का रटारटाया जवाब मिलता है।  बैंक एटीएम में मौजूद गार्ड व अन्य कर्मचारी का यही जवाब मिलता है कि बैंक की ओर से एटीएम के लिए कैश की गाड़ी नहीं आ रही है। जब आएगी तब पैसे निकाल सकेंगे लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो पाया। क्षेत्र के निवासी राकेश कुमार के अनुसार जब तत्काल पैसे की जरूरत होती है तो एटीएम में पैसे नहीं होते। अब तो दूर के एटीएम में जाने के लिए भी नगद पैसे नहीं हैं। त्योहार के दिनों में बैंकों की ओर से की जाने वाली इस लापरवाही का खामियाजा लोग भुगत रहे हैं।

सामूहिक विवाह के लिए पंजीकरण शुरू

गोरखपार्क शाहदरा स्थित श्रीराजमाता झंडेवाला देवी मंदिर ने गरीब परिवार की कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए पंजीकरण प्रक्रिया का शुरू कर दी है। राजेश्वरानंद महाराज ने बताया कि 21 नवंबर को होने वाले सामूहिक विवाह का पूरा खर्च संस्थान वहन करेगा। राजेश्वरानंद महाराज ने बताया कि विवाह सनातन परंपरा के अनुसार होगा। संस्थान की तरफ से जारी नंबर 9212315006, 9278199582 पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं। 

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।