Crackers Ban: राजधानी में पटाखे जलाने वालों की खैर नहीं, 408 टीमें रखेंगी नजर; कनॉट प्लेस में मोहक होगा नजारा
सितंबर में दिल्ली सरकार ने 1 जनवरी तक सभी प्रकार के पटाखों के उत्पादन बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया जिसमें दिवाली भी शामिल है जिसका पालन वह पिछले दो वर्षों से कर रही है। राय ने कहा कि एक जन जागरूकता अभियान - दीये जलाओ पटाखे नहीं।
By sanjeev GuptaEdited By: Prateek KumarUpdated: Wed, 19 Oct 2022 11:30 PM (IST)
नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में दिवाली पर पटाखे फोड़ने पर छह महीने तक की जेल और 200 रुपये जुर्माना हो सकता है। सचिवालय में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान मंत्री ने कहा कि राजधानी में पटाखों के उत्पादन, भंडारण और बिक्री पर विस्फोटक अधिनियम की धारा 9बी के तहत 5,000 रुपये तक का जुर्माना और तीन साल की जेल की सजा हो सकती है।
कब तक है पटाखे जलाने पर रोक
मालूम हो कि सितंबर में, दिल्ली सरकार ने 1 जनवरी तक सभी प्रकार के पटाखों के उत्पादन, बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया, जिसमें दिवाली भी शामिल है, जिसका पालन वह पिछले दो वर्षों से कर रही है। राय ने कहा कि एक जन जागरूकता अभियान - दीये जलाओ पटाखे नहीं (प्रकाश दीये, पटाखे नहीं) - 21 अक्टूबर को शुरू किया जाएगा। दिल्ली सरकार शुक्रवार को कनाट प्लेस के सेंट्रल पार्क में 51,000 दीये जलाएगी।
पटाखे जलाने पर जुर्माने के साथ छह महीने की होगी जेल
मंत्री ने कहा, "दिल्ली में पटाखों की खरीद और फोड़ने पर भारतीय दंड संहिता के तहत 200 रुपये का जुर्माना और छह महीने की जेल होगी।" इस प्रतिबंध को लागू करने के लिए 408 टीमों का गठन किया गया है। दिल्ली पुलिस ने सहायक पुलिस आयुक्त के तहत 210 टीमों का गठन किया है, जबकि राजस्व विभाग ने 165 टीमों और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने 33 टीमों का गठन किया है। मंत्री ने कहा कि उल्लंघन के 188 मामलों का पता चला है और 16 अक्टूबर तक 2,917 किलोग्राम पटाखे जब्त किए गए हैं।पटाखे से हवा होगी खराब
मंत्री ने कहा कि पटाखों से निकलने वाले उत्सर्जन और पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने से हवा की गुणवत्ता और खराब होती है। "प्रदूषण का स्तर हर साल दिवाली के आसपास बढ़ता है। इसका प्रमुख कारण पटाखे फोड़ना है। पटाखों से निकलने वाला उत्सर्जन विशेष रूप से बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए बेहद खतरनाक है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।