Special Trains: छठ-दीवाली में घर जाने में नहीं होगी दिक्कत, दिल्ली से बिहार के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
दिवाली और छठ के त्योहारों के लिए रेलवे ने बिहार जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है। रेलवे ने मालदा टाउन और भागलपुर के लिए विशेष ट्रेनें (Special Trains) चलाने की घोषणा की है। इन ट्रेनों में जनरल स्लीपर और एसी कोच होंगे। मालदा टाउन-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 12 सितंबर से 28 नवंबर तक हर गुरुवार और रविवार को चलेगी।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। Diwali Chhath Special Trains : त्योहार के दिनों में पूर्व दिशा की ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। अधिकांश ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची है। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे विशेष ट्रेनें चला रही है।
इसी कड़ी में मालदा टाउन और भागलपुर के लिए विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। दोनों विशेष ट्रेनों में सामान्य, शयनयान व वातानुकूलित श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।
मालदा टाउन-नई दिल्ली विशेष (03413/03414)
मालदा टाउन से यह विशेष ट्रेन 12 सितंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार और रविवार को सुबह 7.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह साढ़े सात बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।वापसी में 13 सितंबर से 29 नवंबर तक नई दिल्ली से प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को सुबह10.30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 7.55 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी।ये भी पढ़ें-
- Indian Railway: दिल्ली से यूपी के लिए चलेगी तीन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, जानिए इनका शेड्यूल और रूट
- Special Train News: दिल्ली से बिहार के लिए 22 सितंबर तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, कई स्टेशनों पर होगा ठहराव
इन जगहों पर होगा ठहराव
रास्ते में इसका ठहराव न्यू फरक्का, बड़हरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुलतानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, धरहरा, अभयपुर,कजरा, क्यूल, लक्खीसराय, बड़हिया, बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरोपुर, फतुहा, पटना साहिब, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज व कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।