Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Special Trains: छठ-दीवाली में घर जाने में नहीं होगी दिक्कत, दिल्ली से बिहार के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

दिवाली और छठ के त्योहारों के लिए रेलवे ने बिहार जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है। रेलवे ने मालदा टाउन और भागलपुर के लिए विशेष ट्रेनें (Special Trains) चलाने की घोषणा की है। इन ट्रेनों में जनरल स्लीपर और एसी कोच होंगे। मालदा टाउन-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 12 सितंबर से 28 नवंबर तक हर गुरुवार और रविवार को चलेगी।

By Santosh Kumar Singh Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Tue, 10 Sep 2024 09:26 AM (IST)
Hero Image
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का एलान किया। फोटो- जागरण ग्राफिक्स

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। Diwali Chhath Special Trains :  त्योहार के दिनों में पूर्व दिशा की ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। अधिकांश ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची है। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे विशेष ट्रेनें चला रही है।

इसी कड़ी में मालदा टाउन और भागलपुर के लिए विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। दोनों विशेष ट्रेनों में सामान्य, शयनयान व वातानुकूलित श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।

मालदा टाउन-नई दिल्ली विशेष (03413/03414)

मालदा टाउन से यह विशेष ट्रेन 12 सितंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार और रविवार को सुबह 7.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह साढ़े सात बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

वापसी में 13 सितंबर से 29 नवंबर तक नई दिल्ली से प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को सुबह10.30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 7.55 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें-

इन जगहों पर होगा ठहराव

रास्ते में इसका ठहराव न्यू फरक्का, बड़हरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुलतानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, धरहरा, अभयपुर,कजरा, क्यूल, लक्खीसराय, बड़हिया, बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरोपुर, फतुहा, पटना साहिब, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज व कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर होगा।

भागलपुर-नई दिल्ली विशेष (03483/03484)

भागलपुर से यह विशेष ट्रेन10 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे चलकर अगले दिन सुबह 7.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में नई दिल्ली से 11 सितंबर से एक दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार व रविवार को सुबह 10.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 4.10 बजे भागलपुर पहुंचेगी।

सुलतानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, धरहरा, अभयपुर,कजरा, क्यूल, लक्खीसराय, बड़हिया, बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरोपुर, फतुहा, पटना साहिब, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज व कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर होगा। 

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर