Move to Jagran APP

Delhi Metro New Timing: ग्रीन लाइन पर मेट्रो परिचालन के समय में बदलाव, यात्रा करने से पहले जान लें Timing

Delhi Metro New Timing ग्रीन लाइन (कीर्ति नगर-इंद्रलोक-बहादुरगढ़) पर मेट्रो परिचालन के समय में बदलाव किया गया है। इस लाइन पर सुबह देर से मेट्रो सेवा शुरू होती है और रात साढ़े नौ बजे बंद कर दी जाती है जिससे कि हाल्ट स्टेशन के प्लेटफार्म का काम किया जा सके।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Sat, 02 Oct 2021 07:04 AM (IST)
Hero Image
ग्रीन लाइन पर रात साढ़े नौ बजे तक ही उपलब्ध होगी मेट्रो
नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। पंजाबी बाग में दिल्ली मेट्रो के पहले इंटरचेंज हाल्ट स्टेशन के प्लेटफार्म का निर्माण कार्य चल रहा है। इस कारण ग्रीन लाइन (कीर्ति नगर-इंद्रलोक-बहादुरगढ़) पर मेट्रो परिचालन के समय में बदलाव किया गया है। इस लाइन पर सुबह देर से मेट्रो सेवा शुरू होती है और रात साढ़े नौ बजे बंद कर दी जाती है जिससे कि हाल्ट स्टेशन के प्लेटफार्म का काम किया जा सके। पहले 30 सितंबर तक मेट्रो परिचालन के समय में बदलाव किया गया था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 30 नवंबर कर दिया गया है।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के अधिकारियों का कहना है कि यह हाल्ट स्टेशन इस साल के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा। यह पिंक लाइन (शिव विहार-मजलिस पार्क) के पंजाबी बाग पश्चिम स्टेशन के साथ इंटरचेंज होगा। इससे ग्रीन लाइन व पिंक लाइन के यात्री पंजाबी बाग पश्चिम स्टेशन पर उतरकर मेट्रो बदल सकेंगे।

दरअसल, पंजाबी बाग से ग्रीन लाइन मेट्रो और पिक लाइन मेट्रो दोनों गुजरती है, लेकिन वहां कोई इंटरचेंज स्टेशन नहीं है। इसे ध्यान में रखते हुए डीएमआरसी ग्रीन लाइन पर शिवाजी पार्क और पंजाबी बाग स्टेशन के बीच हाल्ट स्टेशन का निर्माण कर रहा है। इस स्टेशन पर टोकन लेने की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। यात्री सिर्फ मेट्रो बदलने के लिए इस स्टेशन का इस्तेमाल कर सकेंगे। यह इंटरचेंज स्टेशन पिंक लाइन के पंजाबी बाग पश्चिम स्टेशन से जुड़ा होगा।

इसके लिए 230 मीटर लंबा फुट ओवरब्रिज बनाया जा रहा है। इसका निर्माण पूरा होने पर बहादुरगढ़, मुंडका, नांगलोई की तरफ से ग्रीन लाइन की मेट्रो में सफर करने वाले यात्री हाल्ट स्टेशन पर उतरकर पिंक लाइन की मेट्रो पकड़ सकेंगे। वहीं पिक लाइन के यात्री भी ग्रीन लाइन की मेट्रो पकड़कर आसानी से बहादुरगढ़ जा सकेंगे।

ग्रीन लाइन पर मेट्रो के परिचालन का समय

ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन (बहादुरगढ़ सिटी पार्क) से इंद्रलोक के लिए सुबह सात बजे पहली मेट्रो व रात में नौ बजे आखिरी मेट्रो मिलेगी। इसी तरह ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन से कीर्ति नगर के लिए पहली मेट्रो सुबह 7.18 बजे व आखिरी मेट्रो रात 9.30 बजे मिलेगी।

कीर्ति नगर व इंद्रलोक से बहादुरगढ़ जाने के लिए पहली मेट्रो सुबह 7.25 बजे मिलेगी व रात में आखिरी मेट्रो 9.30 बजे मिलेगी। जबकि रविवार के दिन कीर्ति नगर व इंद्रलोक स्टेशन से पहली मेट्रो सुबह 8.25 बजे व ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन (बहादुरगढ़ सिटी पार्क) से इंद्रलोक के लिए पहली मेट्रो सुबह आठ बजे और कीर्ति नगर के लिए सुबह 8.18 बजे उपलब्ध होगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।