DMRC Foundation Day: 286 स्टेशन, 391 किमी लंबा रूट; देश ही नहीं दुनिया में कनेक्टिविटी की मिसाल है Delhi Metro
DMRC Foundation Day डीएमआरसी कल बुधवार यानी 3 मई 2023 को अपना 29वां स्थापना दिवस मनाएगा। इसे लेकर डीएमआरसी जोरों से तैयारियां कर रहा है। वर्तमान में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन रैपिड मेट्रो गुरुग्राम सहित मेट्रो के नेटवर्क की कुल लंबाई 391 किमी है।
By Abhishek TiwariEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Tue, 02 May 2023 01:11 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली मेट्रो दिल्ली और एनसीआर शहरों में सेवा देने वाली एक तेज यातायात प्रणाली है जिसमें गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुड़गांव, नोएडा, ग्रेटर नोएडा बहादुरगढ़ और बल्लभगढ़ शहर शामिल हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 24 दिसंबर 2002 को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली में मेट्रो की शुरुआत की गई थी।
बता दें कि सबसे पहले शाहदरा से तीस हजारी के बीच लगभग 8.4 किलोमीटर में रेड लाइन मेट्रो सेवा शुरू हुई थी। इसके बाद साल दर साल तेजी से इसका विस्तार हुआ। वर्तमान में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन, रैपिड मेट्रो गुरुग्राम सहित मेट्रो के नेटवर्क की कुल लंबाई 391 किमी है।
दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में कुल 286 सक्रिय स्टेशन हैं। वहीं मेट्रो की लाइनों की कुल संख्या 12 है। यह देश ही नहीं बल्कि दुनिया में कनेक्टिविटी और नेटवर्क क्षेत्र के लिए एक बड़ी मिशाल है।
दिल्ली मेट्रो की प्रमुख बातें-
- वर्ष 2002 में पहली बार रेड लाइन पर शाहदरा से तीस हजारी के बीच मेट्रो का परिचालन शुरू हुआ था।
- दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो स्टेशनों की कुल संख्या 286 है।
- वर्तमाना में दिल्ली-एनसीआर में 12 लाइनों पर मेट्रो दौड़ रही है।
- राजधानी में मेट्रो की कुल 10 लाइन हैं, जबकि नोएडा और गुरुग्राम में भी एक-एक लाइन है।
- दिल्ली मेट्रो के नेटवर्क की कुल लंबाई 391 किलोमीटर है।
- ब्लू लाइन- इस लाइन पर मेट्रो द्वारका सेक्टर-21 और आनंद विहार के बीच चलती है। साथ ही मेट्रो द्वारका सेक्टर-21 और वैशाली के बीच भी चलती है। इस पर कुल 57 मेट्रो स्टेशन हैं।
- येलो लाइन- इस लाइन पर हुड्डा सिटी सेंटर और समयपुर बादली के बीच चलती है। इस पर कुल 37 मेट्रो स्टेशन हैं।
- ग्रीन लाइन- कीर्ति नगर से बहादुरगढ़ के बीच चलती है, जिस पर 23 स्टेशन हैं।
- रेड लाइन- यहां रिठाला से शहीद स्थल के बीच मेट्रो चलती है, जो 29 स्टेशन पर रुकती है।
- पिंक लाइन- मजलिस पार्क से शिव बिहार के बीच चलती है और 38 स्टेशन हैं।
- ग्रे लाइन- द्वारका से धंसा के बीच चलती है, इस पर कुल चार स्टेशन हैं। इसे दिल्ली मेट्रो की सबसे छोटी लाइन कहा जाता है।
- मजेंटा लाइन- जनकपुरी वेस्ट और बॉटनिकल गार्डन के बीच चलती है। यहां 25 स्टेशन हैं।
- सिल्वर लाइन- इस पर काम चालू है और तुगलकाबाद से एरोसिटी के बीच चलेगी।
- एक्वा लाइन- यह लाइन नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच की है। इस पर कुल 21 स्टेशन हैं। इसे दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन और मजेंटा लाइन से जोड़ने की तैयारी चल रही है।
- रेपिड मेट्रो- यह मेट्रो गुरुग्राम (हरियाणा) में चलती है, जो दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन के सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन से जुड़ती है।
- वायलेट लाइन- कश्मीरी गेट से राजा महर सिंह के बीच चलती है और 34 मेट्रो स्टेशन हैं।
- ऑरेंज लाइन- यह एयरपोर्ट लाइन है, जो नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर-21 के बीच चलती है। इस पर कुल छह स्टेशन हैं।
ई. श्रीधरन बने थे DMRC के पहले प्रबंध निदेशक
भारत सरकार और दिल्ली सरकार ने संयुक्त रूप से 3 मई 1995 को दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डीएमआरसी) की स्थापना की थी। साथ ही ई. श्रीधरन को डीएमआरसी का पहला प्रबंध निदेशक बनाया गया था। इसके बाद ई. श्रीधरन ने 31 दिसंबर 2011 को मंगू सिंह को डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक का कार्यभार सौंपा था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।