Delhi Metro में सफर करने से पहले देखें ये वीडियो, डीएमआरसी 30 लाख से अधिक यात्रियों को कुछ यूं कर रहा है अलर्ट
DMRC Safety Video Update दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) ने एक क्रिकेट मैच के दौरान का वीडियो शेयर कर अपने लाखों यात्रियों को सुरक्षा के प्रति आगाह किया है। यह वीडियो से तेजी से वायरल हो रहा है।
By Jp YadavEdited By: Updated: Fri, 30 Sep 2022 09:19 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporatio) अपने 30 लाख से अधिक यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा का हमेशा ध्यान रखता है। इसके लिए डीएमआरसी बीच-बीच में आधुनिक सुविधाएं भी मेट्रो ट्रेनों और स्टेशनों पर शामिल करता रहता है, जिससे लाखों यात्रियों का सफर सुहाना हो और उन्हें विश्वस्तरीय सुरक्षा भी मिले।
डीएमआरसी का वायरल वीडियो दे रहा बड़ा संदेश
इसके लिए डीएमआरसी वीडियो ओर कार्टून कैरेक्टर के जरिये लोगों को जानकारी देने के लिए सुरक्षा के प्रति भी आगाह करता रहता है। इसी कड़ी में पिछले कुछ दिनों से डीएमआरसी का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल है, जिसमें वह अपने यात्रियों को सुरक्षा के प्रति संदेश दे रहा है। वह भी एक क्रिकेट मैच के बहाने।
हजारों लोग देख चुके हैं यह वीडियो
डीएमआरसी ने यह वीडियो 27 सितंबर को अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है। इसमें क्रिकेट मैच के दौरान बैट्समैन एक गलती करता है और अनचाही और अनजानी गलती के कारण आउट हो जाता है। यह वीडियो हजारों लोग देख चुके हैं और एक-दूसरे को शेयर भी कर रहे हैं।नज़र हटी दुर्घटना घटी
Stay behind the yellow line while waiting at the platform for the train. #DelhiMetro pic.twitter.com/DztkWPmzdL
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) September 27, 2022
वीडियो ट्वीट कर दी टैगलाइन
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि गेंदबाज के गेंद फेंकने से पहले खिलाड़ी रन लेने के लिए दौड़ पड़ता है और इस बीच गेंदबाज बैंट्समैन को आउट कर देता है, क्योंकि वह क्रीच से बाहर होता है। इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही टैग लाइन दी है 'नज़र हटी दुर्घटना घटी' और लिखा है- 'ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर प्रतीक्षा करते समय पीली लाइन के पीछे रहें'।
सतर्क रहें वरना हो सकता है हादसा
इस वीडियो के जरिये डीएमआरसी यह कहना चाहता है कि मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करने के दौरान संयम और सतर्कता बरतें। मेट्रो स्टेशन पर बने प्लेटफार्म पर येलो लाइन से दूरी बनाकर रखें वरना हादसे का शिकार हो सकते हैं।मेट्रो स्टेशनों पर क्यों होती है पीली लाइन
जब मेट्रो स्टेशन पर लोग ट्रेन का इंतजार करते हैं तो अनाउंसमेंट होती है ‘कृप्या पीली लाइन से पीछे खड़े हों’, यह बात सुरक्षा कारणो से बोली जाती है। दरअसल, मेट्रो के प्लेटफॉर्म के पास तो पीली रेखा बनी होती है। इसके अलावा मेट्रो स्टेशन की एंट्री से लेकर कतार में खड़े रहने और प्लेटफॉर्म तक जाने में आपको पीली टाइल्स लगी दिखती होंगी। बता दें कि मेट्रो स्टेशन पर ये पीली टाइल्स टेक्टाइल पेविंग होती है, जो नेत्रहीन लोगों की सुरक्षा और मदद मकसद से लगाई जाती हैं। यलो लाइन की सहायता से नेत्रहीन लोग उन पर चलकर अपने छड़ी के सहारे से रास्ते का पता लगा पाते हैं। ऐसे में अब कभी इस लाइन पर न चलें। इस लाइन पर ऐसे लोगों को चलने दें जिन्हें इसकी जरूरत है।
Gandhi Jayanti 2022: गुजरात की वह चर्चित घटना जब पत्नी से नाराज हो गए थे महात्मा गांधी, बोलचाल तक हो गई थी बंद
UP-हरियाणा के एक-एक शहर में 200 के पार हुआ AQI, नोट करें 10 उपाय जिनसे वायु प्रदूषण को दे सकते हैं मात
क्या आपको भी एक साल में चाहिए 15 से अधिक LPG सिलेंडर तो नोट करें तरीका
CAA Protest: 84 साल की 'बिलकिस दादी' दिल्ली के शाहीन बाग में क्यों बैठी थी धरने पर ? अब खुला राज
Surya Grahan 2022: अगले महीने लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण, जानिये- समय, तारीख और सूतक काल समेत अन्य बातें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।