G20 के लिए संवर रही दिल्ली, DMRC ने लाल किला और चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन से शुरू किया एंटी अतिक्रमण अभियान
DMRC Anti-Encroachment Campaign राष्ट्रीय राजधानी में अधिकारियों ने सितंबर में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों ने विभिन्न मेट्रो स्टेशनों के पास से अतिक्रमण के विरुद्ध हटाना शुरू कर दिया है।
By AgencyEdited By: Nitin YadavUpdated: Mon, 12 Jun 2023 04:06 PM (IST)
नई दिल्ली, पीटीआई। राष्ट्रीय राजधानी में अधिकारियों ने सितंबर में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों ने विभिन्न मेट्रो स्टेशनों के पास से अतिक्रमण के विरुद्ध हटाना शुरू कर दिया है।
सोमवार को इस बारे में अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने लाल किला और चांदनी चौक मेट्रो स्टेशनों के गेट नंबर 5 से शुरू किया अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है जो एक हफ्ते यानी 17 जून तक चलेगा।
यात्रियों को स्टेशन पहुंचने में न हो परेशान
अधिकारियों ने आगे कहा कि घनी आबादी वाले इलाकों में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत दिल्ली नगर निगम, एनडीएमसी, डीडीए और दिल्ली पुलिस भी शामिल रहेगी। अगले कुछ दिनों में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यात्रियों को मेट्रो स्टेशनों तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो।यह देखा गया है कि मेट्रो स्टेशनों के बाहर बिक्री कार्ट (रेहड़ी), वेंडिंग ऑब्जेक्ट्स, रिक्शा और अन्य अनधिकृत प्रतिष्ठानों की पार्किंग से इन स्थानों पर यात्रियों को असुविधा होती है।
डीएमआरसी ने कहा कि इन असुविधाओं को कम करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। वह समय-समय पर इन मुद्दों के बारे में संबंधित एजेंसियों को भी लिखता रहता है।
G20 समिट के लिए संवर रही है दिल्ली
अधिकारियों ने कहा कि आने वाले दिनों में अन्य दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर भी यात्रियों की सुविधा के लिए इस तरह के विशेष अभियान चलाए जाएंगे, क्योंकि दिल्ली में 9-10 सितंबर को जी 20 लीडर्स की होने वाली समिट होनी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।