Move to Jagran APP

दिल्ली AIIMS में रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग के डॉक्टर कैंसर के मरीज को नहीं दे सकेंगे कीमोथेरेपी

एम्स में रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग के डॉक्टर कैंसर के मरीजों को अब नहीं दे कीमोथेरेपी सकेंगे। चिकित्सा अधीक्षक ने आदेश जारी कर रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट के कीमोथेरेपी देने पर रोक लगा दी है। बता दें कि कीमोथेरेपी देने का काम मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग का है।

By Jagran NewsEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Wed, 22 Feb 2023 01:39 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली AIIMS में रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग के डॉक्टर कैंसर के मरीज को नहीं दे सकेंगे कीमोथेरेपी
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क।: एम्स में रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग के डॉक्टर कैंसर के मरीजों को अब नहीं दे कीमोथेरेपी सकेंगे। चिकित्सा अधीक्षक ने आदेश जारी कर रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट के कीमोथेरेपी देने पर रोक लगा दी है। बता दें कि कीमोथेरेपी देने का काम मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग का है। इसलिए चिकित्सा अधीक्षक ने अपने 21 फरवरी को जारी आदेश के तहत इस पर रोक लगाई है। 

खास बात है कि शुरू से ही रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग के डॉक्टर रेडिएशन थेरेपी के साथ-साथ कैंसर के मरीजों को कीमोथेरेपी देते चले आ रहे थे। हालांकि अब आदेश जारी करके इस पर रोक लगा दी गई है। अब कैंसर के मरीजों को सिर्फ मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के डॉक्टर ही कीमोथेरेपी देंगे।

यह भी पढ़ें-

Delhi AIIMS में रैनसमवेयर अटैक के ढाई माह बाद भी पूरी तरह सामान्य नहीं हुई ऑनलाइन सेवाएं, जिम्मेदार हुए मौन

Delhi: एम्स और IIT डिजिटल हेल्थ तकनीक के लिए करेंगे मिलकर काम, कम्प्यूटेशनल जीनोमिक्स तकनीकों पर करेंगे शोध

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।