पत्नी को काटा तो पति ने कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला, एक महिला ने बनाया वीडियो
पुलिस के अनुसार जिस समय आरोपित कुत्ते की पिटाई कर रहा था उस समय एक महिला ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन आरोपित ने महिला की बात को मानने से इनकार कर दिया।
By JP YadavEdited By: Updated: Sat, 25 May 2019 10:26 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। भलस्वा डेयरी इलाके में एक महिला को कुत्ते ने काट लिया, जिससे नाराज होकर महिला के पति ने कुत्ते को डंडे से पीट -पीट कर मार डाला। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान राजकुमार के रूप में हुई है।
बाहरी उत्तरी जिले के पुलिस उपायुक्त गौरव शर्मा के अनुसार शुक्रवार को एक एनजीओ ने शिकायत दर्ज कराई कि भलस्वा डेयरी इलाके में एक युवक ने डंडे से कुत्ते को पीट पीट कर मार डाला है। शिकायत के साथ एक वीडियो भी दी गई थी, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई और जांच के दौरान आरोपित की पहचान मुकुंदपुर निवासी राजकुमार के रूप में हुई। ऐसे में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।राजकुमार ने पूछताछ में बताया कि बृहस्पतिवार रात को वह खाना खाने के बाद पत्नी और पालतू कुत्ते के साथ सड़क पर टहल रहा था इसी दौरान गली के एक कुत्ते ने उसके पालतू कुत्ते पर हमला कर दिया। हमले में उसका कुत्ता घायल हो गया। ऐसे में राजकुमार की पत्नी ने अपने कुत्ते को बचाने की कोशिश की, लेकिन गली के कुत्ते ने राजकुमार की पत्नी को पैर में काट लिया।
गुस्साए राजकुमार ने कुछ दूरी पर पड़े एक डंडे को उठाकर कुत्ते की पिटाई शुरू कर दी। राजकुमार की पिटाई से कुत्ते के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिससे कुत्ते की मौत हो गई।महिला ने बनाया वारदात का वीडियो
पुलिस के अनुसार, जिस समय आरोपित कुत्ते की पिटाई कर रहा था उस समय एक महिला ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन आरोपित ने महिला की बात को मानने से इनकार कर दिया और उनके साथ बदसलूकी की। महिला ने घटनास्थल से थोड़ी दूर जाकर खड़ी होकर वारदात की वीडियो बना ली। इसके बाद महिला ने जानवरों की सुरक्षा के लिए काम करने वाले एक एनजीओ से संपर्क किया। ऐसे में मामला पुलिस तक पहुंचा।दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिकलोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।