'आप मुझे गिरफ्तार मत कीजिए...', बीती रात से ही दिल्ली पुलिस के संपर्क में था बिभव; पढ़ें गिरफ्तारी की इनसाइड स्टोरी
पुलिस के मुताबिक बिभव पुलिस अधिकारी से यह कह रहे थे कि मैं जांच में आप लोगों को पूरा सहयोग करूंगा। आप मुझे गिरफ्तार नहीं कीजिए। दरअसल इनके खिलाफ जिन धाराओं में मुकदमा दर्ज है उनमें अधिकतम सात साल की सजा के प्रावधान है। ऐसे में पुलिस अधिकारी पर यह निर्भर करता है कि आरोपित को गिरफ्तार किया जाए अथवा नहीं।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव बिभव कुमार को स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में गिरफ्तार किया है। वहीं बिभव को लेकर कई जानकारी सामने आ रही है। पुलिस के मुताबिक, घटना से बाद से विभव सीएम आवास के अंदर ही रह रहे थे। कल रात से इन्होंने जमानत के चक्कर में खुद ही पुलिस अधिकारी को कॉल कर बात करना शुरू कर दिया था।
पुलिस के मुताबिक बिभव पुलिस अधिकारी से यह कह रहे थे कि मैं जांच में आप लोगों को पूरा सहयोग करूंगा। आप मुझे गिरफ्तार नहीं कीजिए। दरअसल, इनके खिलाफ जिन धाराओं में मुकदमा दर्ज है, उनमें अधिकतम सात साल की सजा के प्रावधान है। ऐसे में पुलिस अधिकारी पर यह निर्भर करता है कि आरोपित को गिरफ्तार किया जाए अथवा नहीं।
बिभव कुमार ने कहा- जांच में सहयोग करने को तैयार
- मेरे खिलाफ एफआईआर होने की जानकारी मीडिया से मिली है, लेकिन अभी तक पुलिस से कोई नोटिस नहीं मिला है।
- मैं जांच अधिकारी के बुलाए जाने पर किसी भी जांच में सहयोग करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।
- 13 मई की घटना को लेकर मैंने भी सिविल लाइंस के एसएचओ और नॉर्थ दिल्ली के डीसीपी को एक शिकायत मेल की है।
- दिल्ली पुलिस से अनुरोध, मेरी भी शिकायत का संज्ञान लिया जाए और कानून के अनुसार उसकी जांच की जाए।
बातचीत के बहाने बिभव की गिरफ्तारी
पुलिस के मुताबिक, आज सुबह भी विभव से पुलिस अधिकारियों की बातचीत हुई थी। पुलिस ने बातचीत करने के बहाने उन्हें बिभव को मिलने के लिए बुलाया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बता दें, पुलिस पहले बिभव से पूछताछ करेगी। फिर शाम तक तीस हजारी कोर्ट में पेश पर कस्टडी रिमांड लेगी।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।