Move to Jagran APP

Double Murder in Delhi: पहले छुए पैर, फिर बरसाईं गोलियां; CCTV में कैद हुई दीवाली पर ताबड़तोड़ फायरिंग की पूरी घटना

मृतक की मां ने आरोप लगाया कि आरोपित नाबालिग पिछले कई दिनों से उनके बेटे की हत्या की योजना बना रहा था। वह पिछले तीन दिनों से उनकी गली के चक्कर लगा रहा था। वारदात से पहले वह उनके घर पर मिठाई का डिब्बा लेकर आया था वह बालकनी में खड़ी हुई थी। नाबालिग ने दरवाजा खटखटाया। उन्होंने ऊपर से आवाज देकर दरवाजा खोलने से मना कर दिया था।

By SHUZAUDDIN SHUZAUDDIN Edited By: Sonu Suman Updated: Fri, 01 Nov 2024 07:14 PM (IST)
Hero Image
चाचा-भतीजे की हत्या के बाद पीड़ित के घर में शोक का माहौल।
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। फर्श बाजार थाना क्षेत्र के बिहारी कॉलोनी में घर के बाहर दीवाली पर पटाखे फोड़ रहे फाइनेंसर और उसके भतीजे की 70 हजार रुपये के लेनदेन में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। गोली लगने से फाइनेंसर का बच्चा भी जख्मी हो गया। हत्या से पहले फाइनेंसर का एक नाबालिग रिश्तेदार स्कूटी से शूटर को लेकर उसके घर पर पहुंचा। पहले पैर छुए और उसके बाद वारदात को अंजाम दिलवाया। मृतक की पहचान आकाश शर्मा (40) और इनके भतीजे ऋषभ (16) के रूप हुई है।

हाथ पर गोली लगने से आकाश का दस वर्षीय बेटा कृष भी घायल हो गया। एम्स में उसका इलाज चल रहा है। फर्श बाजार थाना ने हत्या, हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में प्राथमिकी की है। पुलिस ने मुख्य आरोपित 17 वर्षीय नाबालिग को दबोच लिया है। शूटर की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। आकाश पर भी सामूहिक दुष्कर्म, हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी समेत पांच केस दर्ज थे।

 ऋषभ एक निजी स्कूल में 12वीं कक्षा में था

आकाश शर्मा अपने परिवार के साथ गली नंबर-एक बिहारी कॉलोनी में रहते थे। परिवार में मां, पत्नी और दो बेटे यश और कृष हैं। इनके बड़े भाई योगेश शर्मा भी अपने परिवार के साथ इसी घर में साथ रहते हैं। आकाश पेशे से फाइनेंसर थे और एक कास्मेटिक की दुकान भी चलाते थे। ऋषभ एक निजी स्कूल में 12वीं कक्षा में थे। बृहस्पतिवार रात को आकाश अपने परिवार के सदस्यों के साथ दीवाली मना रहे थे।

आरोपी के साथ कई माह से चल रही थी रंजिश

रात करीब सवा आठ बजे वह अपने भतीजे ऋषभ के साथ घर के बाहर पटाखे फोड़ रहे थे। वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। मृतक की मां शशि ने बताया कि आकाश के रिश्ते के ताऊ के परिवार से कई माह से रंजिश चल रही है। ताऊ का नाबालिग बेटा काले रंग की स्कूटी लेकर दीवाली पर उनके घर के बाहर आया। उसके साथ सफेद रंग की टी-शर्ट पहने एक पैदल युवक भी था। वह दोनों आकाश के पास रूके और नाबालिग ने स्कूटी पर बैठे-बैठे पहले आकाश के पैर छुए।

घर के अंदर आकाश पर ताबड़तोड़ गोलियां दागी

उसके बाद शूटर से गोली चलाने के लिए कहा। जान बचाने के लिए आकाश घर में भागा, शूटर ने दरवाजे पर खड़े होकर घर के अंदर आकाश पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। घर के अंदर उसका बैठा खेल रहा था, एक गोली उसकाे भी लग गई। वारदात के बाद दोनों आरोपित भागने लगे। बहादुरी दिखाते हुए आकाश के भतीजे ने कुछ दूर पीछा कर शूटर को पकड़ लिया। शूटर ने खुद को उससे छुड़ाया और उसके सीने में गोलियां मार दी। आकाश को सात व ऋषभ को तीन गोलियां लगी हैं।

इंस्टाग्राम के जरिये शूटर का किया था इंतजाम

मृतक की मां ने आरोप लगाया कि आरोपित नाबालिग पिछले कई दिनों से उनके बेटे की हत्या की योजना बना रहा था। वह पिछले तीन दिनों से उनकी गली के चक्कर लगा रहा था। वारदात से पहले वह उनके घर पर मिठाई का डिब्बा लेकर आया था, वह बालकनी में खड़ी हुई थी। नाबालिग ने दरवाजा खटखटाया। उन्होंने ऊपर से आवाज देकर दरवाजा खोलने से मना कर दिया और मिठाई लेने से इनकार कर दिया।

वहीं आरोपित ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने इंस्टाग्राम पर शूटर से संपर्क किया था। वह आकाश व उसके परिवार की दीवाली की खुशिया मातम में बदलना चाहता था, इसलिए त्योहार पर वारदात को अंजाम दिया। उसने पुलिस को भी अभी यह नहीं बताया कि उसने शूटकर को इस काम के लिए कितने रुपये दिए।

बृहस्पतिवार रात पुलिस को वारदात की सूचना मिली थी। पुलिस ने आरोपित नाबालिग को पकड़ लिया है। उसने पुलिस को बताया कि आकाश से उसका 70 हजार रुपये का लेनदेन था। कई बार रुपये मांगने पर भी वह आकाश नहीं दे रहा था, इससे नाराज होकर उसने वारदात को अंजाम दिया। - प्रशांत गौतम, जिला पुलिस उपायुक्त पूर्वी जिला

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में डबल मर्डर, 70 हजार रुपये के लिए चाचा-भतीजे को उतारा मौत के घाट; नाबालिग हिरासत में

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।