'पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है देश, विश्व गुरु बनने की राह में भारत'
भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को ऐसे मार्ग पर ले जा रहे है कि वह शीघ्र ही विश्व गुरु बन जाएगा।
नई दिल्ली [जेएनएन]। केंद्रीय मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सभी क्षेत्रों में प्रगति कर रहा है और हम गरीबों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं। तीन वर्ष में सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचे हैं। इसके परिणामस्वरूप देशभर में हुए कई चुनावों में भाजपा को जीत मिली है।
केशवपुरम जिला भाजपा की ओर से आयोजित 'सबका साथ, सबका विकास' सम्मेलन को संबोधित करते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि तीन वर्ष में भारत का समग्र आर्थिक विकास, राजमार्गों व जलमार्गों का विस्तार, स्वास्थ्य सेवाओं, उपग्रहों के माध्यम से विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में विकास और विश्वभर में कूटनीतिक सफलता सभी के सामने है।
भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को ऐसे मार्ग पर ले जा रहे है कि वह शीघ्र ही विश्व गुरु बन जाएगा। मोदी अंत्योदय के सिद्धांत में विश्वास करते हैं, जिसकी कल्पना पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने की थी। इसके साथ ही वे शहरी और ग्रामीण निर्धनों के जीवन में उन्नति लाने के लिए भी कार्य कर रहे हैं।
एक ओर हमारी सरकार शहरों में स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है तो दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर कृषि तकनीक देने के लिए प्रयत्नशील है। इस दौरान मौजूद भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि कौशल विकास और मुद्रा योजना से भारतीय कारीगरों के व्यापार में अप्रत्याशित वृद्धि होगी।
यह भी पढ़ें: कपिल का ट्वीट 'मैंने पहले ही कहा था ये दुर्योधन एक दिन कर्ण को भी मारेगा'
यह भी पढ़ें: दिल्ली में लगे पोस्टर, केजरीवाल 'जौहरी' अमानतुल्ला बने 'हीरा'