Move to Jagran APP

11 मार्च से शुरू होगा 'ड्रामेबाज' सीजन तीन, जज की भूमिका में होंगे प्रेम चोपड़ा

जश्न अग्निहोत्री और कॉमेडियन सुनील पाल शो के एंकर रहेंगे।

By JP YadavEdited By: Updated: Fri, 09 Mar 2018 09:08 AM (IST)
Hero Image
11 मार्च से शुरू होगा 'ड्रामेबाज' सीजन तीन, जज की भूमिका में होंगे प्रेम चोपड़ा

गाजियाबाद (जेएनएन)। ट्राईविजन फिलम्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले विजय भारद्वाज द्वारा निर्मित सबसे बड़ा रियलिटी शो नंबर 1 ड्रामेबाज सीजन-3 मार्च से ऑन एयर होगा। शो में मुख्य रूप से अनाथ बच्चों और अन्य प्रतिभागियों के साथ ही भारत के विभिन्न राज्यों से कलाकार शामिल होंगे। इसका प्रसारण चैनल ई-24 पर होगा। दैनिक जागरण इसमें मीडिया पार्टनर की भूमिका में रहेगा।

एक घंटे के एपिसोड में अभिनय और नृत्य प्रदर्शन की प्रस्तुति नन्हे-मुन्ने बच्चे देंगे। प्रेम चोपड़ा, सिद्धेश, कनिका माहेश्वरी, विजय भारद्वाज और स्टेफी भारद्वाज मुख्य न्यायधीश की भूमिका में रहेंगे। जश्न अग्निहोत्री और कॉमेडियन सुनील पाल शो के एंकर रहेंगे।

दो सीजन की सफलता के बाद डायरेक्टर विजय भारद्वाज ने चार साल से 16 साल तक के कलाकारों के साथ ही अनाथ बच्चों को भी शो शामिल किया है। शो के लिए अंडमान निकोबार, नेपाल, भारत के 16 राज्य और कैलिफोर्निया से भी ऑनलाइन पंजीकरण कराया गया है।

पहली बार अनाथ बच्चों के लिए 20 फीसद सीट रिजर्व की गई है। निर्देशक विजय भरद्वाज पटना में पले बढ़े हैं। बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, हिंदी फिल्म जस्ट 30 मिनट के अलावा कई एलबम भी बना चुके हैं। विजय समाज के उन लोगों को आगे लाने का काम कर रहे हैं जिनमें प्रतिभा तो हैं, लेकिन मंच नहीं मिल पा रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।