Delhi News: एलजी के निर्देश पर पकड़ा गया ड्रग्स रैकेट का नया माड्यूल, छह गिरफ्तार
रैकेट में शामिल चार के खिलाफ कई तरह के आपराधिक मामले दर्ज हैं। भागीरथ प्लेस व लोनी में स्थित दोनों के गोदामों से लाखों की दवाईयां जब्त कर गोदामों को सील कर दिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम खेरुनिशा उर्फ मीणा राशिद आमिर आसिफ उर्फ सोनू अमल कुमार व आस मोहम्मद है। खेरुनिशा कोलकाता की रहने वाली है यहां वह लोनी में रहती है।
By Rakesh Kumar SinghEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Wed, 25 Oct 2023 02:16 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी के 'नशा मुक्त भारत' अभियान को आगे बढ़ाते हुए उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश पर क्राइम ब्रांच ने पहली बार राजधानी में एक ऐसे ड्रग्स रैकेट के माड्यूल का भंडाफोड़ किया है।
आरोपित आइएसबीटी कश्मीरी गेट, मोनेस्ट्री, यमुना नदी के किनारे रहने वाले लोगों, निगम बोध घाट, हनुमान मंदिर, यमुना बाजार, संत परमानंद हास्पिटल व फ्लाई ओवर के नीचे रहने वाले व अन्य स्थानों पर रहने वाले लोगों को नशीली दवा व इंजेक्शन की आपूर्ति करते थे।
चार के खिलाफ दर्ज हैं कई आपराधिक मामले
रैकेट में शामिल चार के खिलाफ कई तरह के आपराधिक मामले दर्ज हैं और दो दवा विक्रेता है। भागीरथ प्लेस व लोनी में स्थित दोनों के गोदामों से लाखों की दवाईयां जब्त कर गोदामों को सील कर दिया गया है।विशेष आयुक्त क्राइम ब्रांच रवींद्र सिंह यादव के मुताबिक एसीपी नारकोटिक्स सेल अनिल शर्मा की टीम ने एक रैकेट को पकड़ा। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम खेरुनिशा उर्फ मीणा, राशिद, आमिर, आसिफ उर्फ सोनू, अमल कुमार व आस मोहम्मद है। खेरुनिशा, कोलकाता की रहने वाली है यहां वह लोनी में रहती है। उसपर बेटी और बेटे अजय के साथ मिलकर दामाद की हत्या करने का आरोप है।
राशिद ने डीयू से की बी-कॉम की पढ़ाई
अजय अभी जेल में है और बेटी सुनीता को जमानत मिल गई है। दूसरी बेटी अनिता नशीली दवाएं व इंजेक्शन सप्लाई करती है। राशिद लोनी का है, लेकिन शास्त्री पार्क में रहता है। उसने डीयू से बी-कॉम की पढ़ाई की। उसे पैसों की जरूरत थी जिससे उसने सोनू व आमिर के साथ मिलकर ड्रग्स आपूर्ति करने लगा।
आमिर एक वर्ष से फेरी लगा रहा है। अनीता के संपर्क में आकर उसने तस्करी करना शुरू कर दिया। नशेड़ियों को इंजेक्शन व दवा आपूर्ति करके वह प्रतिदिन 2000-2500 कमा लेता था। अमल कुमार प्रमाणिक, सेक्टर 2 रोहिणी का रहने वाला है। भागीरथ प्लेस में इसकी दवा की दुकान है।Also Read-NCR से महंगी कारें चुराकर दूसरे राज्यों में बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 12 आपराधिक मामलों का खुलासा
इनकी फर्म को नियम 65(5), 65(16) के प्रविधानों व शर्तों का उल्लंघन करते हुए पाया गया। ड्रग्स और कास्मेटिक्स के लाइसेंस उसने किसी अन्य को बेच दिया था जिसके पास कोई औषधि लाइसेंस नहीं था। आस मोहम्मद लोनी गाजियाबाद का रहने वाला है। वह एविल इंजेक्शन बिना बिल के ऊंचे दाम पर बेचता था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।इनकी फर्म को नियम 65(5), 65(16) के प्रविधानों व शर्तों का उल्लंघन करते हुए पाया गया। ड्रग्स और कास्मेटिक्स के लाइसेंस उसने किसी अन्य को बेच दिया था जिसके पास कोई औषधि लाइसेंस नहीं था। आस मोहम्मद लोनी गाजियाबाद का रहने वाला है। वह एविल इंजेक्शन बिना बिल के ऊंचे दाम पर बेचता था।
पिछली भागीदारी
खेरुनिशा के खिलाफ खजूरी खास में 2018 में दामाद की हत्या का केस दर्ज है। उसे पांच माह पूर्व जमानत मिली है। आमिर के खिलाफ 2015 में न्यू उस्मानपुर में डकैती का मामला दर्ज है। 10-12 साल पहले रेवाड़ी पुलिस ने उसे रेलवे में चोरी के मामले में रोहतक से गिरफ्तार किया था।बरामद नशीली दवाइयां व इंजेक्शन
- ब्यूप्रेनोर्फिन दो मिलीग्राम- 22 स्ट्रिप्स
- 28 सिरिंज और 74 सुइयां
- एविल 10 एमएल के 850 इंजेक्शन व शीशियां
- 2800 इंजेक्शन
पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी
- "नशा मुक्त भारत" अभियान के तहत एक जनवरी से 15 अक्टूबर तक दिल्ली पुलिस ने 1371 तस्करों को गिरफ्तार किया।
- 1088 एनडीपीएस मामलों में 56.856 किलो हेरोइन व स्मैक बरामद की गई।
- 14.628 किलो कोकीन, 2569.875 किलो गांजा, 377.914 किलो अफ़ीम, 13.871 किलो
- चरस और 346.372 किलो पोस्ता बरामद की