Delhi News: रिठाला मेट्रो स्टेशन से औचंदी बॉर्डर जाना हुआ आसान, नए रूट पर शुरू हुई बस सेवा
राजधानी में लगातार बाहरी क्षेत्रों की कनेक्टिविटी बढ़ाने पर काम किया जा रहा है। ताजा मामले में नए रूट पर बस सेवा की शुरुआत की गई है। इससे रिठाला मेट्रो स्टेशन से औचंदी बॉर्डर जाना आसान हो जाएगा। इसके अलावा दरियापुर गांव औचंदी गांव और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले यात्रियों को आने-जाने में आसानी होगी। साथ ही नया बस मार्ग औचंदी बॉर्डर को उत्तम नगर टर्मिनल से जोड़ेगा।
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। ग्रामीण और आउटर दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन विकल्पों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार ने औचंदी बॉर्डर से उत्तम नगर टर्मिनल तक एक नए बस मार्ग, 972E की शुरुआत की है। इसके अलावा लोगों की यात्रा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने मार्ग 990C का विस्तार औचंदी बॉर्डर तक कर दिया है।
विधायक जय भगवान उपकार ने बस को किया रवाना
सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में बवाना के विधायक जय भगवान उपकार ने दोनों मार्गों पर बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रूट 972E पर दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (डिम्ट्स) द्वारा संचालित पांच लो-फ्लोर इलेक्ट्रिक बसें सेवा प्रदान करेंगी, जो लगभग 2 घंटे और 39 मिनट में 36.6 किमी की दूरी तय करेंगी। वहीं सेवा विस्तार के बाद बस रूट 990C अब रिठाला मेट्रो स्टेशन से औचंदी बॉर्डर तक जाएगी।
नया बस मार्ग औचंदी बॉर्डर को उत्तम नगर टर्मिनल से जोड़ेगा
पहले यह रिठाला मेट्रो स्टेशन से बवाना तक ही जाती थी। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) 990C रूट पर पांच लो-फ्लोर वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें चलाएगी। इस रूट की औसत लंबाई 20 किलोमीटर है।नए रूट 972E से औचंदी बॉर्डर, दरियापुर कलां, बवाना, पूठ खुर्द गांव, बरवाला गांव, प्रह्लादपुर और आसपास के इलाकों के निवासियों को फायदा होगा। इस रूट से ग्रामवासियों को अदिति कॉलेज, महर्षि वाल्मिकी अस्पताल, ब्रह्म शक्ति अस्पताल और जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर जैसे प्रमुख स्थानों तक सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी।