Move to Jagran APP

Delhi News: रिठाला मेट्रो स्टेशन से औचंदी बॉर्डर जाना हुआ आसान, नए रूट पर शुरू हुई बस सेवा

राजधानी में लगातार बाहरी क्षेत्रों की कनेक्टिविटी बढ़ाने पर काम किया जा रहा है। ताजा मामले में नए रूट पर बस सेवा की शुरुआत की गई है। इससे रिठाला मेट्रो स्टेशन से औचंदी बॉर्डर जाना आसान हो जाएगा। इसके अलावा दरियापुर गांव औचंदी गांव और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले यात्रियों को आने-जाने में आसानी होगी। साथ ही नया बस मार्ग औचंदी बॉर्डर को उत्तम नगर टर्मिनल से जोड़ेगा।

By dharmendra yadav Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Tue, 12 Nov 2024 09:36 AM (IST)
Hero Image
विधायक जय भगवान उपकार ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। फोटो- जागरण
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। ग्रामीण और आउटर दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन विकल्पों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार ने औचंदी बॉर्डर से उत्तम नगर टर्मिनल तक एक नए बस मार्ग, 972E की शुरुआत की है। इसके अलावा लोगों की यात्रा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने मार्ग 990C का विस्तार औचंदी बॉर्डर तक कर दिया है।

विधायक जय भगवान उपकार ने बस को किया रवाना

सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में बवाना के विधायक जय भगवान उपकार ने दोनों मार्गों पर बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रूट 972E पर दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (डिम्ट्स) द्वारा संचालित पांच लो-फ्लोर इलेक्ट्रिक बसें सेवा प्रदान करेंगी, जो लगभग 2 घंटे और 39 मिनट में 36.6 किमी की दूरी तय करेंगी। वहीं सेवा विस्तार के बाद बस रूट 990C अब रिठाला मेट्रो स्टेशन से औचंदी बॉर्डर तक जाएगी।

नया बस मार्ग औचंदी बॉर्डर को उत्तम नगर टर्मिनल से जोड़ेगा

पहले यह रिठाला मेट्रो स्टेशन से बवाना तक ही जाती थी। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) 990C रूट पर पांच लो-फ्लोर वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें चलाएगी। इस रूट की औसत लंबाई 20 किलोमीटर है।

नए रूट 972E से औचंदी बॉर्डर, दरियापुर कलां, बवाना, पूठ खुर्द गांव, बरवाला गांव, प्रह्लादपुर और आसपास के इलाकों के निवासियों को फायदा होगा। इस रूट से ग्रामवासियों को अदिति कॉलेज, महर्षि वाल्मिकी अस्पताल, ब्रह्म शक्ति अस्पताल और जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर जैसे प्रमुख स्थानों तक सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी।

इन लोगों को मिलेगा सीधा फायदा

विस्तारित रूट 990C अब रिठाला मेट्रो स्टेशन से औचंदी बॉर्डर तक संचालित होगा, जिससे दरियापुर गांव, औचंदी गांव और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले यात्रियों को आने-जाने में आसानी होगी। यह मार्ग महर्षि वाल्मिकी अस्पताल (पूठ खुर्द), रिठाला विलेज क्रॉसिंग, रोहिणी सेक्टर 25 दीप विहार, बरवाला, पूठ खुर्द, ढाकेवाला, बवाना औद्योगिक क्षेत्र और औचंदी गांव जैसे प्रमुख पड़ावों को कवर करेगा।

ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ेगी कनेक्टिविटी

दिल्ली सरकार सार्वजनिक परिवहन का विस्तार पूरी दिल्ली में करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि दिल्लीवासी सुगम और सुरक्षित यात्रा कर सकें। बस रूट 972E शुरू करके और रूट 990C को औचंदी सीमा तक विस्तारित करके, हम दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की परिवहन जरूरतों को पूरा कर रहे हैं।

इसे लेकर दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, "यह पहल न केवल दिल्ली के आउटर और ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करती है बल्कि पर्यावरण-अनुकूल इलेक्ट्रिक बसों के साथ प्रदूषण रहित सुगम परिवहन सुविधा मुहैया कराने के दिल्ली सरकार के प्रयासों को भी दर्शाती है।"

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।