Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

DTC Bus Route Change: डीटीसी ने नंद नगरी से चलनेवाली इस बस के रूट में किया परिवर्तन, प्रयोग के आधार पर हुआ बदलाव

डीटीसी ने नौ मीटर वाली मोहल्ला बस के माध्यम से रूट संख्या एमएस-2 नन्द नगरी टर्मिनल से कल्याणपुरी टर्मिनल तक जाने वाली बस के रूट में परिवर्तन किया गया है। इस रूट का परिचालन आज से प्रयोगात्मक आधार पर किया जा रहा है। उधर महिपालपुर के पास नेशनल हाईवे का कार्य होने से रेडिसन होटल के पास एयरपोर्ट टर्मिनल-दो की तरफ जाने वाला कट बंद कर दिया गया है।

By V K Shukla Edited By: Sonu Suman Updated: Sun, 08 Sep 2024 09:26 PM (IST)
Hero Image
डीटीसी ने नंद नगरी से चलनेवाली इस बस के रूट में किया परिवर्तन।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। डीटीसी ने अपनी बसों के रूटों के मार्ग में परिवर्तन किया है। इसके तहत नौ मीटर वाली मोहल्ला बस के माध्यम से रूट संख्या एमएस-2 नन्द नगरी टर्मिनल से कल्याणपुरी टर्मिनल तक जाने वाली बस के रूट में परिवर्तन किया गया है।

यह बस अब जीटीबी क्रासिंग, जीटीबी अस्पताल, आईटीआई विवेक विहार, विवेकानंद महिला कॉलेज, ईएसआइ अस्पताल, गुरु गोबिंद सिंह यूनिवर्सिटी, एमसीडी कार्यालय, रोजगार निदेशालय, डॉ.  हेडगवार अस्पताल, जगतपुरी ए-ब्लॉक, जगतपुरी एफ-ब्लॉक, हसनपुर डिपो, आईपी एक्सटेंशन मेट्रो स्टेशन मैक्स अस्पताल, सीता राम अपार्टमेंट, गुरुद्वारा खिचड़ीपुर/विनोद नगर और खिचड़ीपुर से होकर कल्याणपुरी टर्मिनल तक जाएंगी।

रूट संख्या 3928, 534ए, 7178 व 947 में भी बदलाव

इस रूट का परिचालन आज से प्रयोगात्मक आधार पर किया जा रहा है। उधर महिपालपुर के पास नेशनल हाईवे का कार्य होने से रेडिसन होटल के पास एयरपोर्ट टर्मिनल-दो की तरफ जाने वाला कट बंद कर दिया गया है। जिस कारण रूट संख्या 3928, 534ए, 7178 व 947 के वाया में महिपालपुर से एयरपोर्ट टर्मिनल-दो की तरफ जाते समय आज से अस्थाई बदलाव किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में सामने आया मंकी पॉक्स का मामला, लोक नायक अस्पताल में भर्ती हुआ मरीज