Move to Jagran APP

Du Admission: डीयू के 30 कॉलेजों में अभी भी खाली हैं 11 हजार से ज्यादा सीटें, देखें पूरी लिस्ट

DU Admission 2022 दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) द्वारा जारी 30 कॉलेजों के अलग-अलग कोर्सेज में कुल 11 हजार 152 सीटें हैं। ये सभी कॉलेज उत्तरी और दक्षिणी परिसर के बाहर के हैं। सीयूईटी के चलते दाखिला प्रक्रिया में देरी हुई है।

By Rahul ChauhanEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Wed, 21 Dec 2022 01:03 PM (IST)
Hero Image
Du Admission: डीयू के 30 कॉलेजों में अभी भी खाली हैं 11 हजार से ज्यादा सीटें, देखें पूरी लिस्ट
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) द्वारा स्नातक की बची हुई खाली सीटों के लिए आयोजित किए जा रहे विशेष स्पाट राउंड के लिए 30 कॉलेजों में 11 हजार से ज्यादा सीटें खाली हैं। ये सभी कॉलेज उत्तरी व दक्षिणी परिसर के बाहर के कॉलेज हैं। डीयू के कुल 91 कॉलेज हैं। इनमें उत्तरी परिसर में 13 व दक्षिणी परिसर में 19 कॉलेज स्थित हैं।

दोनों परिसरों के कुल 32 कॉलेज को अलग कर दें तो बचे हुए कुल 59 कॉलेज परिसर के बाहर के कॉलेज (आफ कैंपस कॉलेज) कहलाते हैं। उल्लेखनीय है कि छात्र हमेशा डीयू के इन दोनों परिसरों के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों को दाखिले के लिए वरीयता देते हैं या कॉलेजों की रैंकिंग को। इसलिए हर साल परिसर के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों में अन्य कॉलेजों की तुलना में सबसे पहले सीटें फुल होती हैं।

कब तक ले सकते हैं दाखिला 

फोरम आफ एकेडेमिक्स फार सोशल जस्टिस के चेयरमैन डा. हंसराज सुमन ने जारी खाली सीटों की गणना करते हुए बताया कि डीयू द्वारा जारी 30 कॉलेजों के अलग-अलग कोर्सेज में कुल 11 हजार 152 सीटें हैं। इन सीटों पर दाखिले के लिए विशेष स्पाट राउंड में आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर रात 11.59 बजे तक थी। अब 22 दिसंबर को सुबह 10 बजे डीयू द्वारा सीट आवंटन सूची जारी की जाएगी। 23 दिसंबर शाम 4.59 बजे तक छात्र सीट लाक करके दाखिला ले सकेंगे।

अगर कॉलेजवार खाली सीटों की बात करें तो अदिति महाविद्यालय में 25 से अधिक कोर्सेज जैसे बीए (आनर्स) भूगोल, सामाजिक कार्य, हिंदी पत्रकारिता, बीकाम (आनर्स) और बीकाम में सीटें खाली हैं। देशबंधु कॉलेज में बीए (प्रोग्राम) और बीएससी (प्रोग्राम) में सीटें खाली हैं। इसी तरह डा. भीम राव अंबेडकर कॉलेज में अन्य कोर्सेज के अलावा बीकाम व बीकाम (आनर्स) में 16-16 सीटें खाली हैं। राजधानी कॉलेज में गणित में 11 सीटें खाली हैं।

प्रवेश प्रक्रिया में शामिल रहे कई प्रोफेसरों का कहना है कि इस साल सीयूईटी के चलते दाखिला प्रक्रिया में देरी हुई है। इस वजह से खाली सीटों को भरने के लिए कई बार स्पाट राउंड का आयोजन करना पड़ रहा है। महाराज अग्रसेन कॉलेज की प्रो. डा संगीता मित्तल ने कहा कि सीयूईटी से पहले छात्रों की उचित काउंसलिंग नहीं की गई थी। यही वजह है कि ग्रामीण क्षेत्र के बहुत सारे छात्र सीयूईटी की बारीकियों से अनभिज्ञ थे। जिससे दाखिला प्रक्रिया पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

श्रेणीवार खाली सीटों की सूची

श्रेणी     सीट

सामान्य  2638

ओबीसी  2149

एससी   1342

एसटी   1994

पीडब्ल्यूडी 1662

ईडब्ल्यूएस  1367

उत्तरी परिसर के 13 कॉलेजों में से प्रमुख कॉलेज

मिरांडा हाउस, सेंट स्टीफेंस, किरोड़ी मल, हंसराज, दौलतराम, हिंदू, रामजस, श्री राम कॉलेज आफ कामर्स, आइपी महिला कॉलेज, लेडी इरविन कॉलेज।

दक्षिणी परिसर के प्रमुख 19 कॉलेजों में से प्रमुख कॉलेज

देशबंधु, आचार्य नरेंद्र देव, रामानुज दयाल सिंह, अरबिंदो, लेडी श्रीराम महिला कॉलेज, जीसस एंड मेरी कॉलेज, श्री वेंकटेश्वरा कॉलेज।

यूजी-पीजी में 31 दिसंबर से दाखिले बंद

डीयू प्रशासन ने अधिसूचना जारी करके स्नातक व स्नातकोत्तर दोनों कोर्सेज में दाखिले के लिए 31 दिसंबर को अंतिम तिथि घोषित कर दी है। इसके बाद इन दोनों कोर्सेज में दाखिले की सारी प्रक्रिया बंद हो जाएगी।

पीजी की चौथी स्पाट राउंड सूची डीयू 21 दिसंबर को वेबसाइट पर जारी करेगा। 22 दिसंबर सुबह 10 से 23 दिसंबर रात 11.59 बजे तक छात्र दाखिले के लिए आवेदन कर सकेंगे। 24 दिसंबर शाम पांच बजे तक कॉलेज आवेदन व प्रमाण पत्रों की जांच कर दाखिले को अंतिम रूप देंगे। 25 दिसंबर रात 11.59 बजे तक है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।