DU Admission: दाखिला पोर्टल पर अपलोड किए जा सकते हैं परीक्षा परिणाम के अंक
छात्रों ने दाखिला हेल्पलाइन के जरिये दैनिक जागरण से जो सवाल पूछे थे, उनके जवाब सोमवार को डीयू के डिप्टी डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. जीएस टुटेजा ने दिए।
By Amit MishraEdited By: Updated: Mon, 28 May 2018 09:02 PM (IST)
नई दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए 15 मई से आवेदन प्रक्रिया चल रही है। डीयू में दाखिले को लेकर छात्रों के मन में कई सवाल हैं। ऐसे ही कुछ छात्रों ने दाखिला हेल्पलाइन के जरिये दैनिक जागरण से जो सवाल पूछे थे, उनके जवाब सोमवार को डीयू के डिप्टी डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. जीएस टुटेजा ने दिए।
सवाल- डीयू में दाखिले के लिए 12वीं का परीक्षा परिणाम आने से पहले आवेदन कर दिया था। फीस भी जमा कर दी थी। परीक्षा परिणाम आने के बाद आवेदन फार्म में परिणाम कैसे अपडेट करूं।- वैशाली तोमरजवाब- दाखिला पोर्टल में परीक्षा परिणाम अपलोड करने का टैब खुला है। आप उसके जरिये अपना परीक्षा परिणाम अपलोड कर सकती हैं।
सवाल- बारहवीं कॉमर्स से पास की है। मेरे पास गणित भी था। बीकॉम ऑनर्स करना चाहता हूं। बेस्ट फोर में कौन से चार विषयों का चयन करना होगा।- दीपकजवाब- आप बेस्ट फोर में एक भाषा, एकांउट, बिजनेस स्टडीज या कॉमर्स व गणित या इकोनॉमिक्स से एक विषय का चयन कर सकते हैं। ऐसे में अंकों की कटौती नहीं होगी। अगर डीयू की सी-2 विषय सूची से बेस्ट फोर के लिए विषय का चयन करते हैं तो एक फीसद अंक कटेंगे। फिजिकल एजुकेशन जैसे वोकेशनल विषय का चयन करने पर ढाई फीसद अंक कटेंगे।
सवाल- डीयू में स्पोर्ट्स कोटे से दाखिला लेना चाहता हूं, लेकिन मेरे पास राज्य स्तर का कोई सर्टिफिकेट नहीं है। स्कूल स्तर के सर्टिफिकेट से दाखिला मिल सकता है।- राहुल लांबाजवाब- स्पोर्ट्स कोटे से दाखिला लेने के नियमों के तहत आपको तीन सर्टिफिकेट अपलोड करने होंगे। इन सर्टिफिकेट के आधार पर अगर आपकी योग्यता तय होती है तो ट्रायल के लिए बुलाया जाएगा।
सवाल- डीयू में अनुसूचित जाति के कोटे से आवेदन करना है। मैंने 12वीं तो दिल्ली से की है, लेकिन मेरा अनुसूचित जाति वाला सर्टिफिकेट उत्तर प्रदेश का बना हुआ है। क्या यह आवेदन के लिए मान्य होगा।- अभिषेक कुमार अंबरजवाब- हां, देश के किसी भी हिस्से से बने अनुसूचित जाति सर्टिफिकेट के आधार पर डीयू में दाखिले के लिए आवेदन किया जा सकता है।
सवाल- वर्ष 2017 में 12वीं नॉन मेडिकल से पास की है। मैं राज्य स्तर पर बॉक्सिंग खेलती हूं। डीयू में दाखिले के लिए आवेदन किया है। मेरा बॉक्सिंग ट्रायल कब होगा।- श्वेता सिंहजवाब- डीयू इसी सप्ताह स्पोट्र्स कोटे से दाखिले के लिए ट्रायल की तिथियों की जानकारी घोषित करने वाला है। इसकी जानकारी डीयू वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
सवाल- बारहवीं में मुझे 86 फीसद अंक प्राप्त हुए हैं। जिसमें इंग्लिश को छोड़कर सभी विषयों में अंक 90 से अधिक हैं। क्या नार्थ कैंपस में दाखिला मिल सकता है।- नीरज सिंहजवाब- आप विज्ञान संकाय के विषय जैसे फिजिक्स ऑनर्स, केमिस्ट्री ऑनर्स और बीएससी फिजिकल साइंस में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन विषयों में बेस्ट फोर विज्ञान के तीन विषयों पर ही तैयार किया जाता है। इंग्लिश बेस्ट फोर में शामिल नहीं किया जाएगा।
सवाल- डीयू साउथ कैंपस से बीएससी फिजिक्स ऑनर्स कर रही हूं। मुझे नार्थ कैंपस के कॉलेजों में बीए आनर्स में दाखिला लेना है। साउथ कैंपस से कैसे दाखिला रद करवा सकती हूं। नार्थ कैंपस में दाखिला लेते वक्त क्या मुझे दाखिला रद वाले दस्तावेज साथ लाने होंगे।-मेघना यादवजवाब- दाखिला निरस्त कराने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि कटऑफ के बाद आपको नार्थ कैंपस के कॉलेजों में दाखिला मिल जाएगा। इसके बाद ही पुराना दाखिला निरस्त कराएं। नार्थ कैंपस के कॉलेजों में दाखिला लेते वक्त आपको पुराना दाखिला निरस्त करवाने के दस्तावेज दिखाने होंगे।
यह भी पढ़ें: CBSE 10th Result 2018: इंतजार खत्म, कल शाम 4 बजे होगा नतीजों का एलान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।