DU ने इम्प्रूवमेंट पेपर की तिथि बदली, कई छात्र परीक्षा से चूके; लगा रहे कॉलेज और यूनिवर्सिटी के चक्कर
दिल्ली विश्वविद्यालय में इम्प्रूवमेंट के लिए हुई परीक्षा की तिथि में बदलाव का पता न चलने के कारण कई छात्र परीक्षा से चूक गए। छात्रों ने आरोप लगाया है कि डीयू प्रशासन की ओर से उचित अधिसूचना जारी नहीं की गई। वेबसाइट पर सात दिन पहले अपडेट कर दिया गया। छात्र पुरानी डेटशीट के हिसाब से तैयारी में लगे थे।
उदय जगताप, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में इम्प्रूवमेंट के लिए हुई परीक्षा की तिथि में बदलाव का पता न चलने के कारण कई छात्र परीक्षा से चूक गए। छात्रों ने आरोप लगाया है कि डीयू प्रशासन की ओर से उचित अधिसूचना जारी नहीं की गई। वेबसाइट पर सात दिन पहले अपडेट कर दिया गया। छात्र पुरानी डेटशीट के हिसाब से तैयारी में लगे थे। ऐसे में परीक्षा एक दिन पूर्व होने के चलते वे परीक्षा नहीं दे पाए।
डीयू में उन छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है, जो छात्र किन्हीं कारणों से परीक्षा से वंचित रह जाते हैं, जिन छात्रों के कम नंबर आते हैं और उन्हें डीयू परीक्षा देने के लिए कहता है और कुछ छात्र अपनी मर्जी से परीक्षा देते हैं। हर कॉलेज में ऐसे कई छात्र होते हैं। इस वर्ष 22 दिसंबर को इम्प्रूवमेंट के पेपर की परीक्षा निर्धारित थी। लेकिन, विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा से कुछ दिन पूर्व तिथि बदलकर 21 दिसंबर कर दी गई। छात्र अपने वर्तमान सेमेस्टर परीक्षा की तैयारी में लगे थे। जब वे परीक्षा देने पहुंचे तो पता चला कि पेपर एक दिन पूर्व ही हो गया है।
ये भी पढ़ेंः Delhi High Court: अधिकारियों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने से अदालतों को बचना चाहिए, उन्हें मिलना चाहिए बचाव का अवसर
छात्र तीसरे सेमेस्टर की इम्प्रवूमेंट परीक्षा देने से चूके
अब छात्र कॉलेज और डीयू के चक्कर लगा रहे हैं। सेंट स्टीफेंस कॉलेज के एक छात्र ने कहा- पांचवें सेमेस्टर के बहुत से छात्र तीसरे सेमेस्टर की इम्प्रवूमेंट परीक्षा देने से चूक गए हैं। हमारे कॉलेज में 10 से अधिक छात्र ऐसे हैं। जाकिर हुसैन कॉलेज में भी छात्रों ने ऐसी शिकायत की है। छात्र ने कहा- डीयू एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है, उसके बाद अधिसूचना भेजने की आधुनिक व्यवस्था नहीं की जा सकी है। हर वक्त छात्र डीयू की वेबसाइट नहीं देख सकता। परीक्षा की तिथि बदलती है तो हमेशा आगे ही बढ़ती है, डीयू ने एक दिन पहले ही परीक्षा करा दी। अगर इसे बाद में कराते तो छात्र जरूर देख लेते।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।