DU के ईस्ट दिल्ली कैंपस का जल्द शुरू होगा काम, NEFA ने विश्वविद्यालय के 930 करोड़ के लोन को दी मंजूरी
उच्च शिक्षा वित्तपोषण एजेंसी (एनईएफए) ने DU के पूर्वी दिल्ली परिसर के काम सहित विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए 930 करोड़ रुपये के ऋण के अनुरोध को मंजूरी दे दी है। कुलपति योगेश सिंह ने बताया कि 930 करोड़ रुपये के ऋण कोष से प्राप्त धन का उपयोग करके पूर्वी दिल्ली परिसर की स्थापना शुरू की जाएगी।
By Ritika MishraEdited By: Nitin YadavUpdated: Fri, 27 Oct 2023 07:55 AM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) को उच्च शिक्षा वित्तपोषण एजेंसी (एनईएफए) ने पूर्वी दिल्ली परिसर के काम सहित विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए 930 करोड़ रुपये के ऋण के अनुरोध को मंजूरी दे दी है।
डीयू कुलपति योगेश सिंह ने बताया कि 930 करोड़ रुपये के ऋण कोष से प्राप्त धन का उपयोग करके पूर्वी दिल्ली परिसर की स्थापना शुरू की जाएगी। डीयू अधिकारियों के मुताबिक पूर्वी दिल्ली परिसर निर्माण शुरू होने के दो साल के भीतर तैयार होने की उम्मीद है।
सूरजमल विहार में बनेगा DU का ईस्ट कैंपस
अधिकारी के मुताबिक, स्वीकृत ऋण का उपयोग करके 120 करोड़ रुपये में सूरजमल विहार में डीयू के पूर्वी परिसर में एक शैक्षणिक भवन बनाया जाएगा। जिसके लिए काम अगले तीन से छह माह में शुरू होने की उम्मीद है।विश्वविद्यालय ने कुछ साल पहले परिसर के विस्तार योजनाओं की घोषणा की थी। योजनाओं में अधिक पाठ्यक्रम और कानून के लिए एक केंद्र शुरू करने के लिए पूर्व और पश्चिम परिसरों के निर्माण की परिकल्पना की गई थी।
डीयू के वित्त कार्यालय ने बताया कि नए परिसर की स्थापना पर काम शुरू करने के लिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) सोमवार तक प्रस्तुत की जाएगी।
डीयू अधिकारियों के मुताबिक, डीपीआर को मंजूरी मिलने के बाद फंड जारी करने के लिए एचईएफए और विश्वविद्यालय के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।यह भी पढ़ें: दिल्ली के स्कूलों में NEP लागू होने में रोड़ा बना मास्टर प्लान, 3 सालों बाद भी नहीं शुरू हुईं बालवाटिका की कक्षाएं
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।