Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DU NCWEB की पांचवीं कटऑफ जारी, 3600 सीटें अभी भी खाली

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 08:30 PM (IST)

    दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (एनसीवेब) में इस साल छात्राओं ने दाखिला लेने में काफी दिलचस्पी दिखाई है। लगभग 11600 छात्राओं का दाखिला हो चुका है जबकि बीए और बीकॉम की 3600 सीटें अभी भी खाली हैं। इन सीटों को भरने के लिए पांचवीं कटऑफ सूची 1 सितंबर को जारी की जाएगी। वंचित छात्रों के लिए 8 सितंबर से एक विशेष अभियान भी चलाया जाएगा।

    Hero Image
    एनसीवेब में इस साल छात्राओं ने दाखिला लेने में काफी दिलचस्पी दिखाई है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (एनसीवेब) में इस साल बड़ी संख्या में छात्राओं ने दाखिला लेने में रुचि दिखाई है। अब तक करीब 11,600 छात्राओं का दाखिला हो चुका है, जबकि बीए और बीकॉम प्रोग्राम की करीब 3600 सीटें अभी खाली हैं। इन सीटों को भरने के लिए पांचवीं कटऑफ सूची 1 सितंबर को जारी की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनसीवेब की निदेशक प्रो. गीता भट्ट के अनुसार, पांचवीं कटऑफ में दाखिला पाने के लिए छात्राएं 2 सितंबर सुबह 10 बजे से 3 सितंबर रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकेंगी। कॉलेजों को 4 सितंबर शाम 5 बजे तक दाखिला प्रक्रिया पूरी करनी होगी और छात्राएं 5 सितंबर शाम 5 बजे तक फीस जमा कर सकेंगी।

    एनसीवेब उन छात्राओं को उच्च शिक्षा का अवसर प्रदान करता है जो नियमित कॉलेज नहीं जा सकतीं। इस बार इसके 26 केंद्रों पर करीब 17,500 आवेदन प्राप्त हुए। विशेषज्ञों का मानना ​​है कि इतनी बड़ी संख्या में आवेदनों से पता चलता है कि महिलाएं अब अधिक संख्या में उच्च शिक्षा की ओर बढ़ रही हैं।

    पांचवीं कटऑफ के बाद भी जिन छात्रों को सीटें नहीं मिलती हैं, उनके लिए 8 सितंबर से एक विशेष अभियान (स्पेशल कटऑफ) चलाया जाएगा। यह अभियान खासतौर पर उन छात्रों के लिए होगा जिन्हें किसी कारणवश पहली कटऑफ में दाखिला नहीं मिल पाया था। यह प्रक्रिया 12 सितंबर तक जारी रहेगी।