DU NCWEB की पांचवीं कटऑफ जारी, 3600 सीटें अभी भी खाली
दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (एनसीवेब) में इस साल छात्राओं ने दाखिला लेने में काफी दिलचस्पी दिखाई है। लगभग 11600 छात्राओं का दाखिला हो चुका है जबकि बीए और बीकॉम की 3600 सीटें अभी भी खाली हैं। इन सीटों को भरने के लिए पांचवीं कटऑफ सूची 1 सितंबर को जारी की जाएगी। वंचित छात्रों के लिए 8 सितंबर से एक विशेष अभियान भी चलाया जाएगा।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (एनसीवेब) में इस साल बड़ी संख्या में छात्राओं ने दाखिला लेने में रुचि दिखाई है। अब तक करीब 11,600 छात्राओं का दाखिला हो चुका है, जबकि बीए और बीकॉम प्रोग्राम की करीब 3600 सीटें अभी खाली हैं। इन सीटों को भरने के लिए पांचवीं कटऑफ सूची 1 सितंबर को जारी की जाएगी।
एनसीवेब की निदेशक प्रो. गीता भट्ट के अनुसार, पांचवीं कटऑफ में दाखिला पाने के लिए छात्राएं 2 सितंबर सुबह 10 बजे से 3 सितंबर रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकेंगी। कॉलेजों को 4 सितंबर शाम 5 बजे तक दाखिला प्रक्रिया पूरी करनी होगी और छात्राएं 5 सितंबर शाम 5 बजे तक फीस जमा कर सकेंगी।
एनसीवेब उन छात्राओं को उच्च शिक्षा का अवसर प्रदान करता है जो नियमित कॉलेज नहीं जा सकतीं। इस बार इसके 26 केंद्रों पर करीब 17,500 आवेदन प्राप्त हुए। विशेषज्ञों का मानना है कि इतनी बड़ी संख्या में आवेदनों से पता चलता है कि महिलाएं अब अधिक संख्या में उच्च शिक्षा की ओर बढ़ रही हैं।
पांचवीं कटऑफ के बाद भी जिन छात्रों को सीटें नहीं मिलती हैं, उनके लिए 8 सितंबर से एक विशेष अभियान (स्पेशल कटऑफ) चलाया जाएगा। यह अभियान खासतौर पर उन छात्रों के लिए होगा जिन्हें किसी कारणवश पहली कटऑफ में दाखिला नहीं मिल पाया था। यह प्रक्रिया 12 सितंबर तक जारी रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।