Move to Jagran APP

DU Law Classes: इस तारीख से लगेंगी डीयू पीजी, बीटेक और पांच वर्षीय लॉ प्रोग्राम की कक्षाएं, जानें बाकी अपडेट

दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में पीजी बीटेक और पांच वर्षीय विधि कार्यक्रम के लिए नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 की शुरुआत एक अगस्त से होगी। जबकि 29 दिसंबर से शीतकालीन और एक जून से ग्रीष्मकालीन अवकाश होगा। बता दें इस समय डीयू में पीजी के 82 कोर्स कराए जाते हैं। डीयू के शैक्षणिक कैलेंडर के मुताबिक दूसरे और चौथे सत्र की शुरुआत दो जनवरी से होगी।

By uday jagtap Edited By: Monu Kumar Jha Published: Thu, 04 Jul 2024 08:27 PM (IST)Updated: Thu, 04 Jul 2024 08:27 PM (IST)
DU News: तीनों कार्यक्रमों की पहले और तीसरे सेमेस्टर की कक्षाएं एक अगस्त से शुरू। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर (पीजी), बीटेक और पांच वर्षीय विधि कार्यक्रम के लिए नवीन शैक्षणिक सत्र 2024-25 की एक अगस्त को शुरुआत की घोषणा की गई है। नया शैक्षणिक कैलेंडर जारी करते हुए इन तीनों कार्यक्रमों की पहले और तीसरे सेमेस्टर की कक्षाएं एक अगस्त से शुरू होंगी।

डीयू में पीजी के कराए जाते हैं 82 कोर्स 

डीयू में पीजी के 82 कोर्स संचालित होते हैं। हालांकि, स्नातक को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। फिलहाल सीयूईटी स्नातक के परिणाम जारी नहीं किए गए हैं। डीयू ने स्नातक का सत्र भी एक अगस्त से शुरू करने की घोषणा की है।

पीजी, बीटेक और पांच वर्षीय विधि कार्यक्रम के लिए जारी शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार पहले सेमेस्टर के साथ ही तीसरे सेमेस्टर की कक्षाओं की शुरुआत एक अगस्त से हो जाएगी।

चार नवंबर से कक्षाओं की शुरुआत

पहले व तीसरे सेमेस्टर के लिए मिड सेमेस्टर ब्रेक 27 अक्टूबर से तीन नवंबर तक होंगे। चार नवंबर से कक्षाओं की शुरुआत होगी। प्रायोगिक परीक्षाओं की शुरुआत 28 नवंबर से होगी। जबकि लिखित परीक्षाएं 10 दिसंबर से शुरू होंगी। शीतकालीन अवकाश 29 दिसंबर से एक जनवरी तक होंगे। डीयू के शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार दूसरे व चौथे सत्र की शुरुआत दो जनवरी से होगी।

मिड सेमेस्टर ब्रेक नौ मार्च से 16 मार्च 2025 तक होंगे। सेमेस्टर ब्रेक के बाद परीक्षाओं की तैयारी व प्रायोगिक परीक्षाओं की शुरुआत 30 अप्रैल 2025 से होगी। लिखित परीक्षाएं 13 मई से होंगी। इसके बाद एक जून 2025 से 20 जुलाई 2025 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेंगे। पीजी, बीटेक और विधि कार्यक्रम के लिए दाखिला प्रक्रिया अभी जारी है।

पहले चरण के प्रवेश पूरे हो चुके हैं। दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है। तीसरा चरण भी 21 जुलाई तक समाप्त हो जाएगा। ऐसे में परीक्षएं एक अगस्त से शुरू हो सकेंगी। लेकिन, स्नातक को लेकर डीयू भी असमंजस में है। प्रवेश के लिए सीयूईटी के परिणामों पर निर्भर है।

डीयू के एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने प्रवेश की पूरी तैयारी की है। परिणाम में देरी हो रही है तो वे उसके लिए नहीं कर सकते। परिणाम जारी होने के बाद ही प्रवेश की प्रक्रिया को तय किया जाएगा। हालांकि, अगर प्रवेश पक्रिया 10 जुलाई के बाद शुरू होती है तो संभावना कम ही है कि एक अगस्त से कक्षाएं शुरू हो सकें।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.