DU PhD Admission 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया शुरू, नोट करें इंटरव्यू और आवेदन की लास्ट डेट
DU PhD Admission 2024 दिल्ली विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विभिन्न पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। पीएचडी प्रवेश पोर्टल पर छात्र चार दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस बार से पीएचडी में दाखिले के लिए नेट परीक्षा के स्कोर के आधार पर किए जा रहे हैं। सभी छात्रों के लिए साक्षात्कार अनिवार्य है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विभिन्न पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को शुरू कर दी है। पीएचडी प्रवेश पोर्टल पर छात्र चार दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त होने के दो दिन बाद साक्षात्कार प्रक्रिया 6 दिसंबर से शुरू होगी जो कि चार जनवरी 2025 तक चलेगी।
कितना पड़ेगा शुल्क?
पीएचडी प्रोग्राम में पजीकरण के लिए एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को प्रति प्रोग्राम 300 रुपये पंजीकरण शुल्क और सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को प्रति प्रोग्राम 750 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि दाखिले के लिए फीस का भुगतान 14 जनवरी 2025 तक किया जा सकता है।
किस आधार पर हो रहे पीएचडी में दाखिले?
विश्वविद्यालय ने छात्रों से कहा है कि पंजीकरण के समय सूचना बुलेटिन को जरूर पढ़ें। इसके साथ ही प्रवेश से संबंधित सभी सूचनाओं और अपडेट के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट और संबंधित विभाग की वेबसाइट को जरूर देखते रहें। डीयू में इस साल से पीएचडी में दाखिले के लिए नेट परीक्षा के स्कोर के आधार पर किए जा रहे हैं।
सभी छात्रों के लिए अनिवार्य है साक्षात्कार
शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए पीएचडी कार्यक्रम में प्रवेश के लिए दिसंबर 2023 और जून 2024 (21 अगस्त-पांच सितंबर) तक आयोजित नेट परीक्षा के अंकों पर विचार किया जाएगा। सभी छात्रों के लिए साक्षात्कार अनिवार्य है। दाखिले के लिए नेट परीक्षा के 70 प्रतिशत अंकों और साक्षात्कार के 30 फीसदी अंकों की वेटेज को देखा जाएगा।पीएचडी में पहले दो चरण में होता था प्रवेश
जेआरएफ उत्तीर्ण छात्रों का प्रवेश 100 प्रतिशत साक्षात्कार के वेटेज के आधार पर होगा। नेट परीक्षा स्थगित होने से डीयू में पीएचडी प्रवेश थोड़ा देरी से हो रहे हैं। डीयू में पीएचडी में पहले प्रवेश दो चरण में होता था। एक चरण में नेट व जेआरएफ उत्तीर्ण छात्रों के प्रवेश लिए जाते थे। और दूसरे चरण में प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर प्रवेश लिया जाता था।
ये भी पढ़ें-DU SOL में आवेदन की बढ़ी तारीख, अब तक सवा लाख हुए दाखिले; पढ़ें कब है रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेटडीयू में दोबारा दीवारें गंदी करने पर पुलिस ने दर्ज कीं दो प्राथमिकी
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में साफ-सफाई के बाद दोबारा दीवारें रंगने के मामलों में पुलिस की ओर से दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई की है। डीयू में डूसू चुनाव को लेकर हाई कोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद युद्ध स्तर पर सफाई की जा रही है। इस दौरान साफ की गईं दीवारों पर नारे लिखे देखकर पुलिस ने कार्रवाई की है। डीयू की ओर से मामले में कोई शिकायत नहीं की गई है।
एक मामला मानसरोवर छात्रावास के पास दीवार रंगने का है। छात्रावास के गेट संख्या एक पर लाल स्याही से आपरेशन कगार को हराओ, बीएससीईएम और मैं अब भी मरने से इन्कार कर रहा हूं- बीएससीईएम। यहीं काली स्याही से प्रो. जीएन साईंबाबा बीएससीईएम लिखा हुआ था। दूसरे मामले में खालसा कालेज के गेट संख्या एक के बाहर काली स्याही से ऐसे ही नारे लिखे गए थे।नारे लिखे देखने के बाद मारिस नगर पुलिस स्टेशन के कांस्टेबल ने इनके फोटो खींचे थे। जिन्हें डीयू के प्राक्टर कार्यालय भेजा गया था। नारों और संगठन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलने पर पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेकर दीवारें गंदी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। अब पुलिस नारे लिखने वालों की तलाश कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।