दिल्ली विश्वविद्यालय में 2025-26 में दाखिले के लिए स्पॉट राउंड शुरू, इन छात्रों का होगा नामांकन
दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक सत्र 2025-26 के लिए स्पॉट राउंड-1 शुरू कर दिया है। यह उन छात्रों के लिए महत्वपूर्ण अवसर है जिन्हें अभी तक दाखिला नहीं मिला। पंजीकरण कराने वाले और 24 अगस्त तक प्रवेश न पाने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं। आवंटन सूची 28 अगस्त को जारी होगी और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त है। स्पॉट राउंड में सीट स्वीकार करना अनिवार्य है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने स्नातक सत्र 2025-26 में दाखिले के लिए स्पॉट राउंड-1 शुरू कर दिया है। डीयू सोमवार शाम 5 बजे दाखिला वेबसाइट पर रिक्त सीटों की सूची जारी करेगा। यह चरण उन छात्रों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है, जिन्हें अब तक किसी भी कॉलेज में दाखिला नहीं मिला है।
विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि स्पॉट राउंड में केवल वे ही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस-यूजी) 2025 में पंजीकरण कराया था और 24 अगस्त तक किसी भी कॉलेज में प्रवेश नहीं ले पाए थे। अभ्यर्थी सोमवार शाम 5 बजे से 27 अगस्त शाम 4:59 बजे तक डैशबोर्ड के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
स्पॉट राउंड की आवंटन सूची 28 अगस्त को जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों को 28 अगस्त शाम 5 बजे से 29 अगस्त शाम 4:59 बजे तक आवंटित सीट को स्वीकार करना होगा। इसके बाद कॉलेज 29 अगस्त रात 11:59 बजे तक आवेदनों की जांच कर उन्हें स्वीकृत करेंगे।
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त शाम 4:59 बजे तय की गई है। गौरतलब है कि स्पॉट राउंड में आवंटित सीट को स्वीकार करना अनिवार्य होगा। ऐसा न करने पर अभ्यर्थी की सीट रिक्त रह जाएगी और वह आगे की प्रक्रिया से बाहर हो जाएगा।
इस चरण में न तो सीट अपग्रेड होगी और न ही नाम वापसी का विकल्प उपलब्ध होगा। विश्वविद्यालय ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे उपलब्ध सीटों और श्रेणीवार स्थिति के अनुसार सावधानीपूर्वक विकल्प चुनें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।