दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे बनने से कालिंदी कुंज चौक पर दिनभर लगता है भीषण जाम, NCR के लोग परेशान
Delhi Mumbai Expressway दक्षिणी दिल्ली के मीठापुर के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के शुरू होने के बाद से कालिंदी कुंज चौक पर दिनभर भीषण जाम लगता है। छह लेन का हाईवे खुलने से दिल्ली सहित राजस्थान और हरियाणा के वाहन चालक कालिंदी कुंज चौक से मीठापुर रोड का इस्तेमाल कर आवाजाही कर रहे हैं। वहीं अब फरीदाबाद बदरपुर और मीठापुर आने-जाने वाले लोगों को परिशानी हो रही है।
शनि पाथौली, दक्षिणी दिल्ली। बदरपुर विधानसभा के मीठापुर चौक पर छह लेन का हाईवे शुरू होने से हरियाणा और राजस्थान जाने वाले वाहन चालकों को जाम से काफी हद तक राहत मिल गई। वह सीधा कालिंदी कुंज चौक से हाईवे पर जाकर अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं।
दूसरी तरफ इस रूट पर वाहनों की संख्या बढ़ने से कालिंदी कुंज चौक (Kalindi Kunj Chowk) पर दिनभर जाम लगने लगा है। सुबह और शाम को लालबत्ती से भी यातायात सुचारू नहीं हो पाता। यातायात पुलिस को खुद ही मोर्चा संभालना पड़ रहा है। इसके बाद भी भयंकर जाम लग रहा है।
12 नवंबर को मीठापुर चौक के पास छह लेन के हाईवे का उद्घाटन किया गया था। जो लोग नोएडा आने-जाने के लिए मथुरा रोड का इस्तेमाल कर रहे थे। अब वह इस हाईवे का इस्तेमाल कर रहे हैं।
फरीदाबाद और राजस्थान आने-जाने वाले वाहन चालक मथुरा रोड पर न जाकर कालिंदी कुंज से ही मीठापुर रोड से हाईवे पर जा रहे हैं। ऐसे में हाईवे और कालिंदी कुंज चौक से जुड़ने वाले मीठापुर रोड पर यातायात का दबाव बढ़ गया है।
इससे कालिंदी कुंज चौक पर सुबह से शाम तक भयंकर जाम लग रहा है। नोएडा और फरीदाबाद की तरफ से आने वाला यातायात कालिंदी कुंज चौक पर आमने-सामने आ जाता है। ऐसे में पूरा क्षेत्र चौक हो जाता है।
मीठापुर से आने वाले रोड पर आठ गुणा बढ़े वाहन
यातायात पुलिस (Delhi Police) का दावा है कि हाईवे शुरू होने से मीठापुर रोड पर करीब आठ गुणा वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है। पहले यहां से दिनभर करीब 20 से 30 हजार वाहन गुजरते थे। अब इस मार्ग से प्रतिदिन करीब डेढ़ लाख वाहन चालक गुजर रहे हैं। इनमें अधिकतर राजस्थान, फरीदाबाद, बदरपुर, मीठापुर आने-जाने वाले शामिल हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।