कोरोना के कारण गार्ड की गई नौकरी तो बन गया दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी, लोगों से वसूले पैसे
रोहिणी स्थित जपानी पार्क में लोगों को फर्जी क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर धमकाने के मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
By Prateek KumarEdited By: Updated: Sun, 20 Sep 2020 08:56 PM (IST)
नई दिल्ली, धनंजय। रोहिणी स्थित जपानी पार्क में लोगों को फर्जी क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर धमकाने के मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपित दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा में जांच अधिकारी होने का दावा कर लोगों को डरा धमका कर पैसे वसूलते थे। पुलिस ने इनके पास से चार फर्जी सेंट्रल क्राइम ब्रांच और सीबीसीआईडी का पहचान पत्र व सेंट्रल क्राइम ब्रांच का एक फर्जी नियुक्ति पत्र बरामद किया है। आरोपितों की पहचान मंगोलपुरी निवासी सागर, किराड़ी निवासी प्रवीण, नांगलोई निवासी लोकेश और अमन विहार निवासी अमर सिंह के तौर पर हुई है।
जानकारी के मुताबिक प्रशांत विहार थाने में तैनात सिपाही सत्यव्रत और सुनील ब्रहस्पतिवार की शाम जपानी पार्क के पास गश्त पर थे। इसी दौरान कुछ लोगाें ने बताया कि पार्क के अंदर बनी झील के पास चार लोग खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर डरा धमका रहे हैं।
सूचना पर सिपाही सत्यव्रत और सुनील झील के पास पहुंचे। पुलिसकर्मियों को अपनी ओर आते देख चारों वहां से भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन दोनों पुलिसकर्मियों ने उन्हें दबोच लिया। जांच के दौरान आरोपितों के पास से सेंट्रल क्राइम ब्रांच और सीबीसीआईडी का पहचान पत्र व सेंट्रल क्राइम ब्रांच का एक फर्जी नियुक्ति पत्र मिला है। पुलिस आरोपितों काे फर्जी पहचान पत्र की व्यवस्था करने वाले संदीप नामक व्यक्ति की तलाश कर रही है।
पुलिसकर्मियों को भी लिया भ्रम मेंपुलिसकर्मियों ने जब आरोपितो से पूछताछ करनी शुरू की तो उन्होंने ने सेंट्रल क्राइम ब्रांच, सीबीसीआईडी तथा सीआईडी का परिचय पत्र दिखा पुलिसकर्मियों को भ्रम में लेने की कोशिश की। पुलिसकर्मियों ने पहचान पत्रों की जांच किया तब उन्हे संदेह हुआ। पूछताछ में आरोपित सागर ने बताया कि सभी सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते थे, कोरोना की वजह से सभी को नौकरी निकाल दिया गया था।
दिल्ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्लिकCoronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।